Friday, 20 October 2017

युवा मंच संघ टीम का एकदिवसीय युवा सवांद कार्यक्रम 22 अक्टूम्बर को


युवा मंच संघ टीम का एकदिवसीय युवा सवांद कार्यक्रम 22 अक्टूम्बर को

पवित्र समय न्यूज़

टिमरनी / युवा मंच संघ टीम युवा शक्ति द्वारा स्थानीय शंकर शाह रेंन बसेरा टिमरनी में युवा नेतृत्व विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 अक्टूम्बर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। समिति के युवा टीम संघठक मोनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जाने माने युवा समाजसेवी युवाओ को मार्गदर्शन व ऊर्जा से ओतप्रोत करेगे । कार्यशाला में मुख्य अथिति  उमेश गोर विधानसभा उपाध्यक्ष
विशिष्ट अथिति  युवराज अभिजीत जी शाह 'मकड़ाई' यंगस्टार डायरेक्टर
स्थानीय अथिति  कृष्णकांत जी मलाजपुरे अथिति शिक्षक शा. महा. हरदा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनेश तिवारी युवा मंच संघ टीम संगठक करेगे। श्री तिवारी ने युवाओ से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यकम को सफल बनाये।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025