Wednesday, 18 October 2017

मकड़ाई की वादियों में युवा मना रहे अपना जन्मदिन


मकड़ाई की वादियों में युवा मना रहे अपना जन्मदिन

हरदा/ ऐतिहासिक मकड़ाई किला   और हरियाली से ओतप्रोत यहा का घना जंगल सैलानियों का मन मोह लेता है। चारो तरफ से कल कल वह रही सयानी नदी का अदभुत दृश्य सैलानियों का अपनी तरफ आकर्षित करता है। तो कई युवा आये दिन इन घने जंगलों में अपना जन्मदिन यादगार के रूप में मनाते है। बही कई लोग यहाँ पिकनिक वह घूमने आते है। और यहा की हरियाली को कैमरे में कैद कर ले जाते है। बुधवार को भी कुछ युवा इन वादियों में अपना जन्मदिन मना रहे थे।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025