Friday, 24 November 2017

*गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा 22 जनवरी को*


*गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा 22 जनवरी को*

 *रहटगॉव* /श्री भुआणां प्रांतीय नवयुवक गुर्जर संस्था क्षेत्र रहटगांव द्वारा कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को रखी गयी थी जिसमे आगामी सम्मेलन की तिथि सर्वसम्मति से तय की गयी। जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी शशि बाके ने बताया कि
गुर्जर आर्दश सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिनांक 22/जनवरी/2018 दिन सोमवार तय किया गया है। बैठक में समिति अध्यक्ष लाला पाटिल, मोहन पाटिल, नवीन चौधरी, नारायण गुर्जर, नंदकिशोर चौधरी, बालकदास बाके, देवेंद्र पटेल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025