Sunday, 19 November 2017

*अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद हरदा जिलाध्यक्ष* *बने प्रकाश टांक*


*अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद हरदा जिलाध्यक्ष*
 *बने प्रकाश टांक*

 *हरदा* /, हरदा जिले के विख्यात अधिवक्ता प्रकाश टॉक  परिषद के प्रांतीय सम्मेलन उज्जैन मे  शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद हरदा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उन्हे जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हरदा खिरकिया टिमरनी के सभी अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है  परिषद का जिला अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता श्री टांक ने कहा है कि उनका हमेशा से पूरा प्रयास रहा है पक्षकारों को न्याय दिलाने के साथ-साथ समय-समय पर अधिवक्ताओं के अधिकारों  और समस्याओं को उनकी मांगों को उचित मंच पर उठाते रहे अब भी मेरा प्रयास रहेगा कि मै अधिवक्ताओं की हर जायज़ मांगों  के लिए और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए खड़ा रहूंगा

No comments:

Post a Comment