Tuesday, 21 November 2017

*थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर ने प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास में किया जनसंवाद* *शार्ट मूवी दिखाकर बताये आत्म सुरक्षा के गुर*


*थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर ने प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास में किया जनसंवाद*

 *शार्ट मूवी दिखाकर बताये आत्म सुरक्षा के गुर*

 *सिराली* /  पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील के निर्देशन मे विशेष अभियान के तहत स्कूल छात्र छात्राओं को महिला एवं बालिका के प्रति घटित होने वाले आपराधिक कृत्य ,  साइबर क्राइम एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सिराली थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुदिया पहुची जहा प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम खुदिया में जनसंवाद किया गया एवं छात्राओ को 1090, 1098 के महत्व एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया , साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी , यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी , मैत्री ऐप MPecop ऐप के बारे में बताया एवं उसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया , डायल 100 किस प्रकार कार्य करती है बच्चों को बताया एवं शॉर्ट मूवी दिखाकर छात्राओं को अपराधों से किस प्रकार बचा जाए बताया गया एवं आत्मरक्षा के गुर बताए गए एंव बच्चो के सवालो के जबाब दिये गये एंव चाकलेट बाटी गयी इस दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर एंव प्रआर विक्रम सिंह राजपूत उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025