Friday, 17 November 2017

*लोक अदालत में निराकृत होने वाले विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट*


*लोक अदालत में निराकृत होने वाले विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट*

 *पवित्र समय न्यूज़*
 *हरदा* /9 दिसम्बर को लगने वाली लोक अदालत में विद्युत देयकों से संबंधित मामलो में छूट प्रदान की जायेगी । यह छूट सिर्फ नेशनल लोक अदालत के दौरान निराकृत होने वाले प्रकरणों के लिये ही होगी । विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135,138 एवं 126 के अंतर्गत न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निराकरण के लिए लगने वाली लोक अदालत में लम्बित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाटर भार तक के गैर घरेलू 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जा रही है।
प्रिलिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा आकंलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत की छूट एवं 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। लिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा आकंलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत की छूट एवं 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025