Sunday, 10 December 2017

*भाजपा विधायक संजय शाह ने विधानसभा में उठाया पुल पुलिया निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा*


*भाजपा विधायक  संजय शाह ने विधानसभा में उठाया पुल पुलिया निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा*

 *पवित्र समय न्यूज़*

 *सिराली* / टिमरनी सिराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शाह ने स्वीकृत पुल पुलियाओं के निर्माण में हो रही देरी से नाराज होकर विधानसभा में प्रश्न उठाया। मिडिया प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  विधायक संजय शाह ने टिमरनी सिराली विधानसभा में स्वीकृत पुल पुलियाओं के निर्माण में क्यों देरी हो रही है ।जिन्होंने  लोक निर्माण मंत्री से पूछा की हरदा जिले में विगत वर्षो में सेतु निगम के माध्यम से जो पुल पुलीया स्वीकृत हुए उनकी समय सीमा क्या है और वो समय सीमा में पूर्ण क्यों नहीं हुए। लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने कार्यवाही करते हुवे सेतु निगम को निर्देशित किया की सभी  कार्यो की गति बढ़ाकर शीघ्र पूर्ण करे। इसमे रोलगाव पुल भी शामिल है। साथ ही विधायक शाह ने प्रस्तावित मकडाई से खारी मार्ग पर पुल गुलढाना से कुमरुम मार्ग पर गवासेन से राजाबरारी मार्ग पर मगरधा से रतनपुर मार्ग पर पुल पुलियाओं की शीघ्र स्वीकृति के लिए विधान सभा मांग रखी । विधायक श्री शाह की मांग पर लोक निर्माण मंत्री ने अगले बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS