पांच दिवसीय टूर्नामेंट कार्यक्रम ग्राम ढोलियावाड में*
*पांच दिवसीय टूर्नामेंट कार्यक्रम ग्राम ढोलियावाड में*
*झाबुआ* / रानापुर बजरंग क्रिकेट क्लव के तत्वधान में टेनिस बाल प्रतियोगिता पांच दिवसीय कार्यक्रम24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ग्राम ढोलियावाड व परतली में आयोजीत किया गया हैं कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री रकसिंग भाबौर ग्राम ढोलियावाड ने प्रथम पुरस्कार 15000 रूपये एवम् द्वितीय पुरस्कार 7000 रूपये श्री बाबू सिंगाड़ ग्रामीणों के सेवाभावी कार्यकर्ता की ओर से रखा गया क्लब के सदस्यो का निर्णय सर्व मान्य रहेगा एंट्री फ़ीस 800 रूपये रखी गयी है ताकि अधिक से अधिक टीमे कार्यक्रम में भाग ले और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने कार्यकर्ता कलपेश,मनोज ,मगन, कुवरसिंग भयेडिया, नावलसिंग मोहनिया प्रेमसिंग भाबोर, मोहन भाबोर अमित भाबोर ,भुचर अखड़िया मुलसिंग अखड़िया ने अपील की है।
*रिपोर्ट, दिनेश अखाड़िया*
No comments:
Post a Comment