*एक ही प्रभाग में कुंडली मारकर बैठा कनिष्ठ अभियंता मुड़पे*
*डीएमसी और वार्ड ऑफिसर की आँखों में धूल झोंक कर हो रही वसूली*
पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) 7 दिसंबर 2017
मुंबई-बीएमसी एस वार्ड के ईमारत विभाग में एक ही प्रभाग में कुंडली मारकर बैठे कनिष्ठ अभियंता मुड़पे इन दिनों एस वार्ड में चर्चा में छाये हुए है।यही नही अवैध निर्माण को संरक्षण देने के मामले में डीएमसी और वार्ड ऑफिसर की आँखों में धूल झोंकने से काफी सुर्खियां बटोर रहे मुड़पे की जानकारी प्राप्त हुई है।मिली जानकारी के अनुसार एस वार्ड के ईमारत विभाग में जबसे कनिष्ठ अभियंता मुड़पे ने आई आई टी पवई का क्षेत्र पाया है तब से अवैध निर्माण में लगातार इजाफा हुआ है।इसे मुड़पे की कार्य करने की शैली कहे या भ्रष्टाचार कहे ये सामाजिक लोगों के अलावा शिकायतकर्ताओं में चर्चा का माहौल बन चूका है।हद तो तब हो गयी जब एक विवादित खाली जमीन पर अवैध निर्माण करवाने से पता चला की डॉ.दत्ता सावंत बंगला के सामने की गल्ली में ओमकार सदन की बाजु में हरिकृष्णा रोड़ आई आई टी मार्किट मुंबई -76 में अनवर नामक ठेकेदार ने बड़े पैमाने पर वर्षो से खाली पड़े भूखण्ड पर अवैध निर्माण किया है।जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासी समाजसेवक तथा पत्रकारों ने संबंधित अधिकारियों से की लेकिन मुड़पे जैसे गैर जिम्मेदार अधिकारी ने डीएमसी तथा वार्ड ऑफिसर की आँखों में धूल झोंकते हुए गलत कार्रवाई करते हुए अपने आप को भ्रष्टाचार में लिफ्त होने जैसी कार्रवाई की है।शिकायतकर्ताओं से मिली खबर के अनुसार मुड़पे ने उच्च अधिकारियों के दबाव के चलते अवैध निर्माण पर कार्रवाई तो की मगर वो अवैध निर्माण शिकायतकर्ताओं की शिकायत में नही था बल्कि जिस अवैध निर्माण से नजराना नही मिला उस पर कार्रवाई की गयी।और वही फ़ोटो शिकायतकर्ताओं को दिखायी गयी है।जब इस बारे में एक शिकायतकर्ता ने *पवित्र समय* को बताया लगभग 4 वर्षो से एक ही प्रभाग में कार्य करने से मुड़पे और अवैध निर्माणकर्ताओं में घनिष्ठा हो गयी है जिससे संपूर्ण प्रभाग में सैकड़ो की तादाद में अवैध निर्माण हुए है।जबकि वार्ड ऑफिसर संतोषकुमार धोंडे और डीएमसी रणजीत ढाकने की आँखो में भी मुड़पे धूल झोंकते हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए वसूली कर रहे है।जब इस बारे में मुड़पे से उनकी प्रतिक्रिया ली गयी लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नही दी।
No comments:
Post a Comment