*ऐतिहासिक मकड़ाई किले की सुंदर वादियों का छात्र छात्राओं ने उठाया लुत्फ़, साई धाम पहुचकर साईबाबा से भी लिया आशिर्वाद* *मकड़ाई युवराज अभिजीत शाह ने शिक्षको एवं बच्चो का किया स्वागत कराया *स्वल्पाहार**
*ऐतिहासिक मकड़ाई किले की सुंदर वादियों का छात्र छात्राओं ने उठाया लुत्फ़, साई धाम पहुचकर साईबाबा से भी लिया आशिर्वाद*
*मकड़ाई युवराज अभिजीत शाह ने शिक्षको एवं बच्चो का किया स्वागत कराया *स्वल्पाहार**
*पावित्र समय न्यूज़*
सिराली/ टिमरनी विकासखंड की एक दर्जन शासकीय हाईस्कूल के कक्षा 10 वी के लगभग 650 छात्र छात्राओं का एक दल आज सिराली पहुँचा। दल के साथ स्कूल के शिक्षक मनीष सोनकिया ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने श्री साईंधाम में साई बाबा के दरबार में मत्था टेककर आशिर्वाद लिया, एवं सुंदर हरियाली से ओतप्रोत साई वाटिका में भी कुछ पल रुके। छात्र छात्राओं का यह दल ततपश्चात मकड़ाई किले की और रवाना हुआ। जहाँ मकड़ाई की सुंदर वादियों सहित सयानी नदी में स्थित शिवमंदिर, राममंदिर , सहित नागझिरी देवझिरी के दर्शन किये।छात्र छात्राओं को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी मकड़ाई किले के इतिहास से सबधित जानकारी दी गई। मकड़ाई किले की सुरक्षा में चारो और से सयानी नदी बहती है। इस नदी से तीन सो फिट की ऊँचाई पर पहाड़ी पर एक चमत्कारी स्थान भी है। जिसे नागझिरी कुंड कहते है। ऐसी कहावत है कि नदी का जल गर्मियों में पूरी तरह सुख जाता है। लेकिन इस कुंड में बर्ष के 12 महीने शीतल जल भरा रहता है और वन्य प्राणी गर्मी के दिनों में इसी कुंड से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते है। इस स्थान की भी जानकारी स्कूल के बच्चो को दी गई।
*युवराज अभिजीत शाह ने बच्चो को कराया जलपान एवं स्वप्ल्हार*
जब मकड़ाई में स्कूल के छात्र छात्राओं के दल के पहुचने की जानकारी मकड़ाई युवराज अभिजीत शाह को लगी तो वह भी मकड़ाई पहुचे और शिक्षको का अभिवादन कर छात्र छात्राओं से मिले युवराज को अपने बिच पाकर बच्चो ने भी सेल्फी ली और उनका उत्साह युवराज को देखकर दोगुना हो गया। श्री शाह द्वारा शिक्षको एवं बच्चो को इस अवसर पर स्वल्पाहार जलपान कराया। बच्चो ने युवराज अभिजीत शाह से एक सवाल भी किया कि इस किले को एक नया रूप क्यों नही देते आपके चाचा तो विधायक और मंत्री है। युवराज ने हँसकर कहा आने वाले समय में इस ऐतिहासिक धरोहर को और सवारने का प्रयास हम करेगे।फिल्हाल मेरे द्वारा रंगरोगन ब साफ सफाई गत बर्ष कराई गई थी।
*संयुक्त दल में इन स्कूलों के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकायें हुए शामिल*
टिमरनी बिकास खंड के ग्राम सोडलपुर, टिमरनी, भादूगॉव, चारखेड़ा, करताना, छिदगांव, टेमागॉव , छीपानेर, रुंन्दलाय की सरकारी स्कूलों की कक्षा 10 बी के लगभग 650 छात्र छात्राये सहित शिक्षक मनीष सोनकिया, अनिल तिवारी, दिनेश सोनी, राजेश गौर, सतीश वर्मा, हरिओम गोर बिद्या सोनी दल में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment