Wednesday, 6 December 2017

*नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे मंत्री आर्य- संजय पांडे* *हरदा आएंगे मंत्री तो करेगे विरोध दिखाएंगे काले झंडे*


*नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे मंत्री आर्य- संजय पांडे*

 *हरदा आएंगे मंत्री तो करेगे विरोध दिखाएंगे काले झंडे*

 *पवित्र समय न्यूज़*
 *हरदा* - चाल चरित्र और चेहरे की हर पल बात करने वाली राजनीति में हमेशा सुचिता की दुआएं देने वाली पार्टी भाजपा के राज में कितने बड़े आश्चर्य विडंबना की बात है कि 13 अप्रैल 2013 को गोहद से निर्वाचित कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में स्वर्गी जाटव के साथियों द्वारा मय सबूत के लाल सिंह आर्य पर हत्या करने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया। किंतु पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते श्री आर्य को आरोपी नहीं बनाया इस पर जाटव के परिजनों व साथियों ने आर्य को आरोपी बनाने हेतु भिंड के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की अदालत में आवेदन दिया। कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव कि हत्या के मामले में संज्ञान लेते हुए भिंड न्यायालय ने छह बार जमानती वारंट पर नहीं पेश होने पर सातवीं बार कोर्ट ने प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया ।
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि अब मंत्री जी के समर्थक दबंगता व  बेशर्मी के साथ गवाह को 50 लाख रु का लालच दे रहे हैं और बात ना मानने पर धमका  रहे हैं पुलिस 6 बार की गिरफ्तारी का वारंट तमिल नहीं करा पाई इससे प्रदेश में बिगड़ती पुलिस व्यवस्था गिरती हुई प्रदेश सरकार की साख व सत्ताधीश मठाधीशों की दबंगता का सहज ही सही व सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।
सौम्य शालीन हरदा जिले का यह दुर्भाग्य है कि हत्या जैसे संगीन जुर्म में आरोपी मंत्री श्री आर्य हरदा जिले के प्रभारी मंत्री हैं जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य अब जब भी हरदा जिले में आएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता उनका मुखर विरोध करते हुए काला झंडा दिखाएंगे।
मंत्री आर्य को नैतिकता के आधार पर स्वविवेक से फौरन अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए अगर मंत्री जी ऐसा नहीं करते जिसकी की प्रबल संभावना है तो ऐसे में  मुख्यमंत्री  को स्वयं उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS