*साकीनाका पुलिस स्टेशन द्वारा अमन शांती क्रिकेट स्पर्धा संपन्न*
पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) 29 दिसंबर 2017
मुंबई-वैसे तो देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई में 93 पुलिस स्टेशन है।हर एक पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी अपनी पुलिस स्टेशन को अव्वल नंबर पर लाने कि पुर जोर कोशिश करते है,जिनमें कुछ हद तक कामयाबी सफल होती है, लेकिन कही ना कही जूनियरों कि वजह से बदनाम होना पड़ता है।ऐसा ही 93 पुलिस स्टेशन में अव्वल नंबर पर साकीनाका पुलिस स्टेशन का आता है।पहले अपराधिक,बलात्कार,जैसे मामलों से बदनाम पुलिस स्टेशन को अमन शांती ओर आमजन के साथ सामाजिक,धार्मिक,एकता के साथ जोड़कर समाज को एक नयी दिशा दिखाने का काम साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी व उनकी टीम ने 93 पुलिस स्टेशन को पीछे छोड़ दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जबसे साकीनाका पुलिस स्टेशन कि कमान अविनाश धर्माधिकारी ने संभाली तब से अपराधिक घटनाएं,बलात्कार,ओर धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वाली घटनाओं का नामोनिशान मिट चूका है।सभी धर्मो के लोगों को अमन शांती के साथ आमजन के साथ मित्रता का संदेश देते हुए ओर हर एक प्रोग्राम में रहकर समाज को जोड़कर सफलता प्राप्त कि साकीनाका पुलिस ने साकीनाका के प्रसिद्ध समाजसेवक अखिलेश तिवारी ने *पवित्र समय* को बताया कि साकीनाका पुलिस स्टेशन में जबसे अविनाश धर्माधिकारी आये तब से पूरा क्षेत्र भय मुक्त हो गया,पुलिस तथा जनता के बीच कि दुरी को दूर करने के लिए जो कुछ अविनाश धर्माधिकारी सर ने किया वो सभी पुलिस स्टेशन में होना चाहिए।छोटे बड़े सभी धर्म के प्रोग्राम हर समय जनता पुलिस संवाद में हिस्सा लेकर समाज को जोड़ने का काम करने से सभ्य समाज बनता है वही काम साकीनाका पुलिस कर रही है।अभी हाल ही में 23 दिसंबर से शुरू हुआ शांती क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन जिसमें अंधेरी कोर्ट के स्टॉप ओर साकीनाका पुलिस स्टेशन के स्टॉप ने 28 दिसंबर तक इस क्रिकेट स्पर्धा में भाग लिया जिसे अंधेरी कोर्ट के न्यायाधीश तथा पुलिस उपायुक्त परिमंडल -10 के नवीनचंद रेड्डी के नेतृत्व में साकीनाका पुलिस की टीम ने नहार इंटरनेशनल स्कुल मैदान नहार अमृत शक्ति रोड़ चांदीवली साकीनाका में सफल शांती क्रिकेट स्पर्धा का समापन्न किया।
No comments:
Post a Comment