Saturday, 24 February 2018

*उपनगरीय ट्रेन में पत्रकार पर हमला करने वाली टोली पुलिस की गिरफ्त में* पवित्र समय न्यूज (मुंबई) 24 फरवरी 2018 मुंबई-पश्चिम उपनगरीय ट्रेन में 21 फरवरी को सुबह एक टोली द्वारा पत्रकार पर हमला किया गया था।उसके बाद लगातार पत्रकारों ने रोष प्रकट किया।जिससे पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी टोली को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विरार से चर्चगेट की और जाने वाली उपनगरीय ट्रेन के डिब्बे में मीरा रोड स्टेशन पर से अपने कार्यालय के लिए निकले इंडिया टीवी के पत्रकार सुधीर शुक्ला ने सेकेंड क्लास डिब्बे में चढ़ने के दौरान उन्हें चढ़ने नही दिया जा रहा था जैसे तैसे चढ़ गए लेकिन वहां एक टोली के बीच कुछ कहासुनी होते होते हमला तक कि घटना को आरोपियों ने अंजाम दे दिया पत्रकार सुधीर शुक्ला ने अपने मोबाइल से घटना की तस्वीर लेनी चाही लेकिन मोबाइल को भी फेके जाने की वजह से तस्वीर नही निकाल पाये और गम्भीर अवस्था में अंधेरी पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराया जहा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर 23 फरवरी को आरोपियों को पकड़ लिया है।पकड़े गये आरोपियों की पहचान 1-विशाल आत्माराम डोंगरे (28) 2-विविक मारुति धुमाल (32) 3-रविंद्र रमेश आणावड़े (28) 4-संजय भागुजी आंबावले(32)5-राजेश गंगाराम गोठल को रेलवे पुलिस ने अपराध क्रमांक 370/2018 कलम 395,397,504,506,341 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।जबकि इस अपराध की जांच पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक,पुलिस उपायुक्त पश्चिम परिमंडल पुरुषोत्तम कराड,सहायक पुलिस आयुक्त बांद्रा विभाग जांबवडेकर,सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) गाडगिल के नेतृत्व में अपराध दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS