Sunday, 17 June 2018

*फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, माटुंगा पुलिस का बड़ा खुलासा*

 पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 17 जून 2018

 मुंबई-देश भर के अनेक हिस्सों में कॉल सेंटरों की भरमार है जिनमें दिल्ली तथा मुंबई चेन्नई कोलकता जैसे महानगर में सैकड़ों की तादाद में कॉल सेंटर चल रहे है जिनमें कुछ कॉल सेंटर फर्जी भी है जो नागरिकों ठग रहे है।ऐसा ही एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश मुंबई शहर की माटुंगा पुलिस ने किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक फर्जी कॉल सेंटर शुरू है जिसमें 100 से अधिक ठगों का समावेश है जिन्होंने राज्य में अनेक जगह पर अपना जाल फैलाकर लोगों को ठग रहे है।इन्ही ठग में 5 लोगों को माटुंगा पुलिस ने हिरासत में लिया है गत सोमवार को माटुंगा के रहने वाले मोहन महादेव कोरगावकर को लोन लेना था इसलिये पकड़े गये टोली ने एक नामचीन कंपनी के नाम से कॉल किया और कोरगावकर को यकीन दिलाकर रुपये ठगने शुरू कर दिये कोरगावकर ने अलग-अलग 16 बैंक खातों में 93 लाख,59 हजार,792 रुपये जमा कर दिया और बाद में उसको शंका हुई रुपये जमा करने से लोन कैसे मिलेगा ऐसा विचार करके उसने अपने आप को ठगा महसूस करते हुये 29 मई को माटुंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत की।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बी.एम.काकड़ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये जांच अधिकारी सरला वसावे,मारुति शेळके, पुलिस हवलदार संतोष पवार,विकास मोरे ने जाल बिछाकर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि शहरों में फर्जी कॉल सेंटरों की आड़ में ठगों का बड़ा गिरोह सक्रिय है जो लोगों को अनेक प्रकार से विश्वास दिलाकर ठग रहे है।इसलिये नागरिकों को ठगों से बचना चाहिये और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025