Sunday, 24 June 2018

*शुरुआत की बारिश में पवई में भरा पानी*
(सड़क बनी तालाब)

 पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 25 जून 2018

*मुंबई-पवई शंकर मंदिर बस स्टॉप पर आज सुबह की शुरुआती बारिश से सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन तथा राहगीरों को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शुरू हुई हल्की बारिश जो सोमवार को तेज रफ्तार से होने के कारण  बारिश ने साकी विहार रोड पवई शंकर मंदिर बस स्टॉप पर पवई गार्डन से आने वाले तेज रफ्तार का पानी सड़क पर से गुजर कर मीठी नदी में मिल रहा है। जिससे राहगीरों को ट्रैफिक पुलिस तथा कुछ स्थानीय समाजसेवकों को  सड़क पार करवाना पड़ है।जबकि वाहन पूर्णरूप से बंद पड़ गये तो कुछ वाहनों में पानी भर गया है बेस्ट बस भी पवई गार्डन तक ही चलायी जा रही है। जबकि अभी पूरा मानसून बाकि है, और शुरुआती मानसून में अगर ऐसा जलजमाव होगा तो लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर सकता है। कयास यह लगाये जा रहे है कि बीएमसी द्वारा साफ सफाई अधूरी होने के कारण अन्य जगह पर भी पानी भर सकता है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अचानक आई बारिश से पवई गार्डन का पुल टूट गया जिसका काम धीमी गति से किया जा रहा है जिससे ट्रैफिक समस्या तो बनी हुई है। ऐसे में सड़क पर जलजमाव पवई वासियों के लिये बहुत बड़ी गम्भीर समस्या बन गयी है* । (शेष खबर पवित्र समय में 15 जुलाई के अंक में पढ़िए)

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025