Tuesday, 10 July 2018

*मुंबई हुई पानी-पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 10 जुलाई 2018


मुंबई-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से मुंबई हुई पानी-पानी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे शिक्षा विभाग ने सोमवार स्कूलों तथा कालेजों की छूट्टी घोषित कर दी थी।लेकिन यह आदेश दोपहर में आने के कारण सुबह के बच्चों को स्कूल जाना पड़ा जबकि दोपहर के बच्चे स्कूल पहुंचने के बाद पता चला लेकिन अधिकतर स्कूलों को चालू रखा गया। जबकि रविवार की रात और सोमवार दिनभर और मंगलवार की बारिश से मुंबई उपनगरों के अलावा मध्य मुंबई में पानी-पानी हुई मुंबई में लोगों को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है। जबकि मुंबई की सड़कों पर वाहनों की कमी देखी जा रही है, लेकिन पानी सड़कों पर भर जाने से ट्रैफिक जाम बना हुआ है। और कही वाहन बंद पड़ गये। जिससे जरूरतमन्दों को घँटों ट्रैफिक तथा बस स्टॉप पर इंतजार करना पड़ा है। उधर साकीनाका जंक्शन से कुर्ला की तरफ आने जाने वाली बसों के मार्ग को पानी भर जाने के कारण मार्ग को बदलना पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि रविवार की बारिश से कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण मुंबई करों की नींदे उड़ा दी तो कई रिहायसी क्षेत्रो में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है जबकि उपनगरीय ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया था जिससे लोग स्टेशनों पर घँटों इंतजार करते रहे है। नाला सोपारा से फारूकी नामक व्यक्ति ने पवित्र समय को बताया कि नाला सोपारा स्टेशन पर घुटनों तक पानी भर गया और शहर भर में पानी ही पानी नजर आ रहा है।वही व्हाटऐप्स तथा सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जगह-जगह पानी भर जाने से अधिकांश लोगों ने काम तथा ऑफिस वगैरह में जाना उचित नही समझ रहे है । वही मुंबई हुई पानी-पानी पर प्रसिद्ध समाजसेवक तथा कांग्रेस नेता रहीमभाई मोटरवाला ने बीएमसी प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रत्येक वर्ष बीएमसी करोडों रुपये खर्च करके सिर्फ दावा करती है अब पानी नही भरेगा और किसी प्रकार से मुंबई करों को असुविधा नही होने का आश्वासन दिया जाता है।जबकि मौसम विभाग घोषणाएं करते है कि 2005 से भी अधिक बारिश होने की संभावना बताते है जिससे मुंबईकरों की रूह कांप जाती है।खास बात तो यह है कि मुंबई शहर के बारिश वाले सीजन से कभी राहत बीएमसी नही दिला पायेगी।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025