Thursday, 16 August 2018

आधार ने टीवी मरीजों में उपयोगी वस्तु बांट कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

 सतीश गुप्ता (पवित्र समय) मुंबई 17 अगस्त 2018

 आधार चेरिटेबल ट्रस्ट एवं फैमिली ऑफ प्रेस के सौजन्य से कल मुंबई के शिवडी स्थित टीवी अस्पताल के करीब 600 मरीजों में खानपान के सामान के साथ मनोरंजन खेल,महिला मरीजों के लिए कॉस्मेटिक साहित्य (सामान) का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। गौरतलब है की कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर का सामना के पत्रकार,आधार चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल नागर चौधरी व उनकी टीम के सौजन्य से शिवड़ी के टीवी अस्पताल के करीब 600 मरीजों में बिस्कुट, सेव- बूंदी लाडू, चेस, मैजिक बॉल व 180 महिला मरीजों के लिए कॉस्मेटिक सामानो का वितरण किया गया।श्री चौधरी के अनुसार अस्पताल के अधीक्षक डॉ.ललित आनंदे,डॉ. अमर पवार, डॉ.मनीषा जाधव, डॉ.ऑड्री, डॉ.अभय सिंह, अस्पताल के श्री मकवाना व विलास पाटिल उर्फ़ बुआ की देखरेख में उपरोक्त साहित्य का वितरण मरीजों में किया गया।इस कार्यक्रम में आर.ए.के.पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक भागवत बनसोड, अधीक्षक ललित आनंदे व मुंबई के जाने माने योगा प्रशिक्षक संजय गुरवेकर प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। एक नर्स ने अपना नाम न छापने की शर्त पर शासन प्रशासन से अपील करते हुए कार्यक्रम के दौरान आकर कहा की यहाँ मरीजों के परिजनों के रहने के लिए अलग से सर्व सुबिधा युक्त एक कक्ष बनाया जाना चाहिए जहां मरीजों के परिजन रह सके और उनको टीबी से बचाया जा सके ।जिस पर शासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। डॉ.ललित आनंदे ने कहा की पहली बार हमारे यहाँ ऐसा हुआ की किसी मरीज के हाथो झंडा वंदन करवा कर उसे उसका सम्मान दिया गया।जोकि अपनी लंबी बिमारी से पीड़ित होकर बाहर क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है उससे कोसों दूर हो गया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर निखिल कांट्रेक्टर, विवेक शर्मा, बृजेश सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, विनोद प्रजापत, श्याम बिहारी दुबे, महेंद्र जैन, मुरली पासी, मनोज पटेल, चंद्रभान मिश्र, राजीव शर्मा, नितिन बनकर, अनिरुद्ध यादव, रहीम शेख, डॉ संतोष त्रिपाठी, पत्रकार रवि यादव, व ट्रस्ट के दो दर्जन से अधिक सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार मानते हुए डॉ. मनीषा जाधव ने कहा की आज स्वतंत्रता दिवस पर हुए इस सराहनीय कार्यक्रम से मरीजों के चेहरे पर रौनक आ गई है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025