Friday, 10 August 2018

*बीएमसी स्कूल में टैबलेट दिये जाने से एक छात्रा की मौत,अन्य छात्रों की तबियत बिगड़ी*

हयात खान(पवित्र समय)मुंबई 10 अगस्त 2018

मुंबई-शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गोवंडी संजय नगर स्कूल में छात्रों के स्वास्थ्य के लिये दिये जाने वाली टैबलेट उनके लिये जान पर बन आई जबकि एक छात्र की मौत हो गयी,और लगभग 180 छात्रों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।जैसे ही छात्रों के अभिभावकों को पता चला भगदड़ मच गयी। शिवाजी नगर पुलिस भी घटनास्थल और अस्पताल तक जांच में जुटी है।सूत्रों ने बताया कि छठवीं क्लास के छात्रों को कुछ मेडिसिन खिलाई गयी है जिसकी वजह से एक छात्रा की मौत हो गयी तो अन्य छात्रों की तबियत बिगड़ गयी जिन्हें अस्पाल में भर्ती कराया गया जहां कुछ छात्र अभी भी सीरियस बताये जा रहे है।शिवाजी नगर पुलिस की टीम राजावाडी अस्पाल तथा स्कूल में छानबीन कर रही है, जबकि अन्य क्लास के छात्रों को छुट्टी दे दी गयी है।अब सवाल यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?जो छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया वो भी बीएमसी स्कूल में इस प्रकार की लापरवाही,जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में पहले से कोई सुविधा नही है जर्जर हालत में स्कूल के खिड़की दरवाजे और तो और स्कूल की छत पर छात्रों को आना जाना वहां खेलना जान जोखिम में डालने जैसा है।सूत्रों ने बताया  180 बच्चों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ कुछ छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025