Saturday, 8 September 2018

*बोरीवली आरटीओ पर प्रसिद्ध कामगार नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में भव्य मोर्चा*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 08 सितंबर 2018


मुंबई-आरटीओ (परिवहन)विभाग में अधिकारियों से साठगांठ करके दलालों द्वारा रिक्शा चालकों व टैक्सी चालकों को लूटने और चक्कर कटवाने के मामलों से त्रस्त चालकों ने प्रसिद्ध कामगार नेता अभिजीत राणे के मार्गदर्शन में गक्त दिनों बोरीवली आरटीओ विभाग पर भव्य मोर्चा निकाला जिसमें लगभग 40 हजार रिक्शा चालकों व टॅक्सी चालकों ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीओ अधिकारियों से साठगांठ करके दलाल द्वारा रिक्शा व टॅक्सी मालिकों को लूटने तथा उन पर दादागिरी दिखाने के मामले धड़क ऑटो रिक्शा टॅक्सी यूनियन के प्रसिद्ध कामगार नेता अभिजीत राणे को मिलने के बाद सभी पददाधिकारियों ने भव्य मोर्चा निकालते हुये कहा कि रिक्शा चालक व मालिक और टॅक्सी चालक मालिक को सात दिनों के अंदर आरटीओ से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो और दलालों को बोलबाला एक दम समाप्त किया जाये अगर नही किया गया तो धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे अपने यूनियन के साथ उप प्रादेशिक विभाग (परिवहन) का घेराव किया जायेगा। यही नही अभिजीत राणे ने यह भी कहा कि उक्त टॅक्सी रिक्शा चालक दिन रात मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है,ऐसे में उनके साथ आरटीओ अधिकारियों तथा दलालों द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना बर्दास्त नही की जायेगी।खास बात यह भी रही उक्त मोर्चा में नगरसेवक गणेश खनकर ने मोर्चा को संबोधित किया और उनके साथ मे मंदा सोनी,अनुराधा मोरे,अनिता तलवार,श्री विनय डोलस, उपेंद्र पंडित,नीलेश धुरी,उदय सांगळे, नितिन घोसालकर,सुधीर नायर,सतिश नायर,अरुण गुप्ता, महेश गुप्ता,इमरान जहागीरदार, विजय शेट्टी, के साथ सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।जबकि प्रसिद्ध कामगार नेता अभिजीत राणे ने एक शिष्टमंडल लेकर आरटीओ (परिवहन) के आयुक्त रवि गायकवाड़ ने मुलाकात करके उक्त समस्याओं पर चर्चा की और आठ दिनों हल निकालने का आश्वासन रवि गायकवाड़ ने दिया है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025