Saturday, 22 June 2019

          अंबरनाथ सीजन पार्क में योग दिवस

 

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) २३ जून २०१९

अंबरनाथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर थाना जिला के अंतर्गत अंबरनाथ (पूर्व) के पाले गांव के सीजन पार्क में अर्पण योग ग्रुप के महिलाओ ने योग दिवस मनाकर योग को प्रतिदिन करने का सलाह दिया ।जिससे लोग स्वस्थ्य और निरोग्य रहे।
सबका साथ सबका विकास संस्था के नेता ठाकुर दिलीप सिंह के मार्गदतशन में शिविर का आयोजन कर योग के लाभ से लोगो को अवगत कराया गया। शिविर में पंडित उमेश चंद्र पांडेय, शिवशंकर सिंह, इंद्रपाल सिंह,मनीष राय, रामभजन तिवारी , प्रदीप सिंह के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर औषधि रहित निरोग्य जीवन की एक नई परिकल्पना की।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025