Tuesday, 20 August 2019

*कौमी एकता की मिसाल अलीपुर जैन तीर्थ : हार्दिक हुंडिया*

 पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) २१ अगस्त २०१९

 मुंबई-हाल ही में आईजा द्वारा अलीपुर में अनुमोदनिय रत्न अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईजा के राष्ट्रीय संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में पहली महिला श्रीमती सुनीता हुंडिया राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्री माल समेत गुजरात सूरत से अल्पेश शाह सुरेश बोहरा हितेश शाह अजित मोदी तेजस जैन सिद्धार्थ बोहरा विवेक चौधरी अभिषेक श्रीश्री माल और तमाम जैन समुदाय के अग्रणी और आईजा के महानुभावों ने गुजरात तथा महाराष्ट्र के अतिमहत्वपूर्ण अलीपुर गांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।मुस्लिम बाहुल्य गांव में श्री गोडीजी पाश्रनाथ दादा का भव्य देरासर है। वर्षो से इस देरासर में जैन समुदाय प्रभु की भक्ति करते है। बताया जाता है कि कौमी एकता की मिसाल का केंद्र अलीपुर जैन तीर्थ प्रसिद्ध है। लेकिन इस वर्ष आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में गुजरात तथा महाराष्ट्र के सभी पदाधिकारियों ने अलीपुर में श्री गोडी जी पाश्रनाथ दादा की आशीर्वाद से "आईजा अनुमोदनीय रत्न" सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्राप्तकाल स्नात्र पूजा और इसके बाद आईजा के सदस्यों द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गयी और भक्ति संगीत भजन का कार्यक्रम हुआ जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। आईजा के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया तथा सुनीता हुंडिया के द्वारा आयोजित आईजा अनुमोदनीय रत्न प्रोग्राम का नजारा पहली बार देखा गया। दादा के मंदिर के महंत भोजशाला में वर्षो से कार्यरत बहनों के अलावा अलीपुर तीर्थ के ट्रस्टी और उक्त तीर्थ में हमेशा सहयोग देने वाले सभी धर्म समुदाय के भाइयों व बहनों का आईजा द्वारा तिलक पुष्पगुच्छ माला श्रीफल शाल और अनुमोदनीय रत्न सम्मान किया गया।भक्ति भरे भजनों में अलीपुर तीर्थ के सरपंच उप सरपंच तथा अन्य समुदाय के लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि आईजा के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने उक्त आयोजन में आये हुये सभी सम्मानित लोगों का आधार व्यक्त किया और उनको संबोधित करते हुए कहा कौमी एकता की मिसाल है अलीपुर का जैन तीर्थ यही नही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित गोडीजी पाश्रनाथ दादा का यह भव्य देरासर जहां वर्षो से जैन समुदाय के लोग आकर भगवान की भक्ति करते है। जबकि इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सलीम ने हार्दिक हुंडिया को संबोधित करते हुए कहा की इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई और १९९२ कि उस घटना के बारे में कहता हूं उस समय कौमी लड़ाई से पूरा वातावरण तंग हो गया था देरासर के आसपास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया यह बात करते हुये सलीम भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गया और भावुक होकर कहने लगे उस समय पूजा अर्चना करने वाले तमाम जैन समाज को हमने यह आश्वासन दिया कि आप निर्भीक होकर पूजा अर्चना कीजिये और अपनी जिम्मेदारी पर पुलिस को देरासर के पास से हटा दिया। सलीम की बात सुनकर सभी की आंखों में सदभावना के आंसू आ गये। यह देख सभी के मन में ख्याल आया सही में धन्य धरती माता और परम कृपालु पाश्रनाथ दादा के अनमोल आशीर्वाद से अलीपुर की पावन धरती पर जो कौमी एकता का नजारा देखने को मिलता है उस को देखकर अभी अभिभूत हो गये। शुरू से अंत तक आईजा द्वारा आयोजित आयोजन अतिमहत्वपूर्ण और सुंदर रहा।आईजा के राष्ट्रीय महासचिव महावीर श्रीश्रीमाल और उनके समस्त परिवार की भूरी भूरी अनुमोदना जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025