Tuesday, 19 May 2020

*पवई के आदिवासियों को पिछले ५० दिनों से भोजन की व्यवस्था कर रहा डी वाई एफ आई संस्था*

(पवित्र समय प्रतिनिधि)

मुंबई-आदिवासी बाहुल्य और झोपडपट्टी क्षेत्र पवई वार्ड क्रमांक १२१ में पिछले ५० दिनों से पुठपाथ व जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को कोरोना महामारी से दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गये,जंगलों में गुमनाम जीवन जीने वाले और झोपड़पट्टियों में रहने वालों को दुखड़ा कोई भी नही सुन पा रहा है। जैसे तैसे गुजर बसर हो रहा है तो कोई अपनी जन्मभूमि की और पलायन करने के लिये डॉक्टरों तथा पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगा रहे है। एक सर्वे के मुताबिक जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड के करीब आरे कॉलोनी के जंगलों में ५०० गरीब परिवार रहते है। जो शहर की चहल पहल से दूर है जिनके पास बिजली,पानी और शौचालय की व्यवस्था नही है। ऐसे परिवारों को इस आपदा के समय किसी ने मदद नही पहुंचाई लेकिन डी वाई एफ आई नामक निजी संस्था द्वारा पिछले ५० दिनों से दोनों टाइम का भोजन बांटा जा रहा है। यही नही छोटे बच्चों के लिये दूध तथा जूस का वितरण भी किया जा रहा है। कामरेड संजीव समन्थुल के नेतृत्व में आर ए यूनिट के मंगेश म्हस्के,तबरेज सैयद,शाहिद शेख,शाहरुख सय्यद,सनी सोलंकी,विशाल जायसवाल,राजू वर्मा,तथा टीनू वर्मा तथा स्थानीय पत्रकार मिलिंद दाहिजे समेत यह लोग जबसे लॉक डाउन हुआ तब से जरूरतमंद लोगों की मदद दिन रात कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025