Saturday, 29 August 2020

पवित्र समय न्यूज़

 *हरदा जिले में आफत की बारिश फसलें हुई बर्बाद तो पेड़ गिरने से दुकानें क्षतिग्रस्त*



पवित्र समय न्यूज़ ३०/०८/२०२०


हरदा-मध्यप्रदेश के ह्रदय नगरी के नाम से प्रसिद्ध हरदा जिले में कोरोना वायरस ओर आसमानी आपदा बढ़ गयी जहां पूरे जिले में मूसलाधार बारिश से फसलें बर्बाद हो गयी तो नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिनसे आसपास के इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा।


 लेकिन हम बात करें सिराली तहसील के अंतर्गत जिनवान्या ग्राम की तो पिछले दिनों एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हल्के बुखार के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया जहां डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव से उसकी मौत हो गयी जिससे पूरा गांव भयभीत हो गया है। ओर जो व्यक्ति की मौत हुई है उसके संपर्क वाले के सैंपल जाँच के लिये भेजा गया ओर ग्राम पंचायत के करीब उसके आवास वाली गली को सील कर दिया गया जहाँ पुलिस तथा सचिव और प्रशासन के अधिकारी तैनात किये गये है। जबकि एक तरफ कुदरती आपदा आसमानी बारिश के कारण स्कूल के समीप एक पेड़ गिर गया कोई जनहानि नही हुई लेकिन दुकाने क्षतिग्रस्त हुई है।


 गनीमत यह रही कि जो मिडिल स्कूल के समीप पेड़ गिरा वहाँ अक्सर बच्चें बुजुर्ग बैठा करते थे।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025