Saturday, 12 September 2020

पवित्र समय न्यूज़

 *मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे का हुआ निधन,किडनी की बीमारी से थे पीड़ित*

पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) १२/०९/२०२०


मुंबई-धार्मिक भजन गायिका व फ़िल्म जगत में बैकग्राउंड सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का आज सुबह निधन हो गया है, 35 वर्षीय आदित्य पौडवाल किडनी की बीमारी से कुछ महीनों से पीड़ित थे। ज्ञात हो कि यह वर्ष फ़िल्म जगत के लिये बहुत ही दुखद चल रहा है फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर इरफान खान ओर वाजिद अली जैसे बेहतरीन अभिनेताओं ने बीमारी के कारण अलविदा कर चुके तो बहुत अभिनेताओं ने अन्य किसी कारणों से हिम्मत हारकर मौत को गले लगा लिया उक्त सदमें से अभी तक राहत मिली नही की आज एक और खबर सामने आयी, फ़िल्म जगत की मशहूर बैकग्राउंड सिंगर रही और धार्मिक भजनों की गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल के निधन से फिर फ़िल्म जगत में गम का माहौल बन गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय आदित्य पौडवाल पिछले कुछ महीनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित रहे और किडनी की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन आज सुबह किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया जिससे अनुराधा पौडवाल के साथ पूरा परिवार ओर उनके शुभ चिंतक गमगीन हो गये।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025