Friday, 23 October 2020

पवित्र समय न्यूज़

 *500 किलो राशन का चावल जप्त,दुकानदार छोटा ठाकुर हुआ फरार*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) २४/१०/२०२०

मुंबई-आर्थिक तंगी से त्रस्त मुंबई की गरीब जनता अब राशन दुकानों पर मिलने वाले राशन के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले राशन में भी दुकानदार कभी गेंहू तो कभी चावल देकर कार्ड धारकों को परेशान कर रहे जबकि केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मुंबई की अधिकतर राशन दुकानों पर चना और दाल नही मिल पा रहा है। जबकि दुकानों में अनाज का ढेर लगा हुआ है फिर भी महीने की 15 तारीख के बाद वितरण किया जा रहा है। पवई स्थित राशन दुकानदारों ने बताया कि राशनिंग अधिकारी के आदेश अनुसार ही ऐसा किया जा रहा है। वही शिवाजी नगर में राशन दुकानों के बारे स्थानीय नगरसेविका आयेशा रफीक शेख को कार्ड धारकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उसी को ध्यान में रखते हुये सपा कार्यकर्ताओं ने नगरसेविका आयेशा शेख के निर्देश पर 500 किलो चावल से भरा ऑटो रिक्शा  जप्त किया है।


 *क्या है मामला*

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवंडी के बैगनवाड़ी रोड नंबर-8 प्लाट नंबर-2 स्थित राशन दुकान क्रमांक 44-ई-98 के दुकानदार द्वारा ब्लैक से 500 किलो चावल बेचा गया जिस ऑटो रिक्शा से चावल जा रहा था वही रिक्शा को सपा कार्यकर्ताओं ने जप्त करवा दिया इसके बाद दुकानदार छोटा ठाकुर फ़रार हो गया। सपा नगरसेविका आयेशा रफीक शेख ने घटनास्थल पर पहुंच कर पकड़े गये ऑटो रिक्शा को शिवाजी नगर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने ऑटो रिक्शा में रखे हुये 50-50 किलो की दस बोरियों को जप्त करके अपने ताबे में ले लिया। ज्ञात हो कि उक्त दुकान पर होने वाली कालाबाजारी से त्रस्त लोगों ने पत्र लिखकर कई बार शिकायत करके दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की जा चुकी है। फिलहाल शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक म्हस्के इसकी जांच कर रहे है और उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता के हक का राशन बेचने वाले दुकानदार छोटा ठाकुर पर राशनिग अधिकारी सोनाली दांडेकर के साथ मिलकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उधर कालाबाजारी का पर्दाफाश करने के लिये नगरसेविका आयेशा रफीक शेख की चारों और प्रशंसा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025