Sunday, 7 March 2021

पवित्र समय न्यूज़

 *एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के अंर्तगत दो बिट चौकी का उद्घाटन कमिश्नर परमबीर सिंह के हाथों हुआ संपन्न*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ०७/०३/२०२१


मुंबई-एन. एम.जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप भोसले के चार्ज संभालते ही अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है तो चोरों और नशेड़ियों की धड़पकड़ अभियान शुरू है। लेकिन हाल ही में दो पुलिस बिट चौकी का उद्घाटन हुआ एक फितवाला रोड पर पुलिस बिट-2 का तो


 दूसरा मातुल्य पर बिट-4 के उद्धघाटन से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च को एन. एम.जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के अंर्तगत दो पुलिस बिट चौकी का उद्घाटन ऐसे अंदाज में किया गया जिसे देखकर लगता है मैन पुलिस स्टेशन ही वहाँ आ गयी हो उद्घाटन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के हाथों संपन्न हुआ उस अवसर पर सह पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण डीसीपी परमजीत सिंह दहिया,सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर जांबवडेकर,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप भोसले समेत बिट अधिकारी योगेंद्र पाचे,अमित पवार,रजनी उंबरकर के साथ एन. एम.जोशी मार्ग की पुलिस टीम मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025