Friday, 14 May 2021

Pavitra Samay

 *शिवराज सरकार का अहम फैसला, उद्धव सरकार कब लेगी फैसला*?-मनोज कुमार यादव


P.S.NEWS (Haresh Gujeti) 14/05/2021 



मुंबई-कोरोना की मार से जहां पत्रकारों के जीवन की रफ्तार डगमगा गयी कुछ काल के गाल में समा गये तो कुछ पीड़ा सहते  हुये भी दिन रात कवरेज करने में जुटे हुये है। पड़ोसी राज्य की सरकार पत्रकारों की पीड़ा को देखते हुये आज अहम फैसला लेकर पत्रकारों को राहत दी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने मीडिया के लिये अहम फैसला लिया है। जिसमें प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्यों में अधिमान्य ओर गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना का इलाज सरकार करेगी। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उनके फैसले के अनुसार प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को सुविधा मिल सकेगी। यही नही मीडिया साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी। शिवराज सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है। मध्य प्रदेश में अधिमान्य ओर गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना के अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गयी है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है। शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिये मुफ्त इलाज की सुविधा भी है। बतादें की पड़ोसी राज्य की सरकार पत्रकारों के लिये कोरोना काल में भी मददगार साबित हुई। वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार यादव ने शिवराज सरकार की प्रशंसा करते हुये महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से मांग की है कि वो कब जागेगी ओर पत्रकारों के लिये अहम फैसला लेगी?

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025