Wednesday, 29 March 2023

P S NEWS

 छत्रपति संभाजी नगर में फ़िल्म फेस्टिवल महोत्सव  में बिग-बी के गाने पर थिरकी महिला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (पहले के औरंगाबाद) में रविवार 26 मार्च को रिल्स इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल और फ़िल्म एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सीजन-3 का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1300 से अधिक फिल्में सबमिट हुई और 21 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई शो की शुरुआत रविवार सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और लगभग 251 से अधिक अवार्डस का वितरण किया गया जिसमें देशभर से आये प्रोड्यूसर डायरेक्टर कलाकार ने महाराष्ट्र की शान पगड़ी पहनकर शो में चार चांद लगा दिया। कलाकारों ने विभिन्न प्रकार से अपनी प्रतिभा दिखायी जिससे पूरा हाल गुंजायमान रहा। शो   रिल्स इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के आयोजक लक्ष्मी थोरात ,तुसार थोरात,सुशांत पाटिल,सागर जाधव ने यह फेस्टिवल की शुरुआत करके मायूस और हताश कलाकारों और डायरेक्टर प्रोड्यूसर समेत कला से परिपूर्ण लोगों में एक नयी उमंग की शुरुआत की

https://www.youtube.com/watch?v=7XS7GFiy4Ho

 पूरी खबर देखने के लिये क्लिक करें👆👆👆

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025