*रीवा से दिनांक 21.8.2025 को रवाना हुई "दक्षिण दर्शन यात्रा” को मिली अपार सफलता*
मुंबई:दिनांक 21.08.2025 को रीवा शहर से रवाना हुई “दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा” गाड़ी को अपार सफलता मिल रही है।
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर एवं सेवाग्राम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, यह 10 रातें/11 दिनों की यात्रा है । जिसमें तीर्थ यात्री तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं मल्लिकार्जुन के दर्शनीय स्थलों का दर्शन करेंगे।
राजेन्द्र बोरबन, संयुक्त महाप्रबंधक पश्चिमी क्षेत्र आईआरसीटीसी , भोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी इस गाड़ी की सभी श्रेणियों इकानॉमी, कंफर्ट और स्टैंडर्ड की सभी सीटें फुल हो गई हैं और सभी लोग आनंदपूर्वक यात्रा कर रहे हैं।
डाॅ ए के सिंह, पीआरओ आईआरसीटीसी वेस्ट जोन मुंबई ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की एक भारत, श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश की पहल पर भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है और लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है।
No comments:
Post a Comment