Tuesday, 17 October 2017

युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त! मकान के अंदर से दरबाजे लगा कर चुन्नी से लटका फांसी पर


युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त!
मकान के अंदर से दरबाजे लगा कर चुन्नी से लटका फांसी पर

अनिल उपाध्याय

खातेगॉव/ मंगललवार की देर रात खातेगांव के अजनास रोड स्थित जेपी कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक शत्रुघ्न पिता मनोहर पाल(गर्जे)ने  उसके ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली !घटना के बाद परिजनों एवं आसपास के रहवासियों ने दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके युवक को इलाज के लिए संकल्प हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया !
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले एक प्रकरण में जमानत पर लौटा था शत्रुघ्न !
युवक ने फांसी क्यो लगाई इस बात का खुलासा अभ नहीं हो पाया है! पुलिस ने शव को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया हे!पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है! उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है !

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025