Saturday, 21 October 2017

*चांदीवली विधानसभा के विधायक मो.आरिफ नसीम खान का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया*


*चांदीवली  विधानसभा के विधायक मो.आरिफ नसीम खान का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया*

पवित्र समय न्यूज़

मुंबई-168 (चांदीवली)विधानसभा के विधायक मो.आरिफ नसीम खान का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ उनके कार्यकर्ता और समर्थकों स्थानीय जनता ने मनाया है।हर वर्ष की तरह 21अक्टूबर को पूर्व मंत्री तथा विधायक मो.आरिफ नसीम खान के निवास स्थान से कार्यालय तक उनके चाहने वालों की काफी भीड़ जमा थी।सभी ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।पवई के उनके खास समर्थक कार्यकर्ता अनीस खान ने विधायक मो.आरिफ नसीम खान को फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामना दी।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025