Saturday, 21 October 2017

अज्ञात व्यक्ति की लाश और मोटरसाइकिल मिली


अज्ञात व्यक्ति की लाश और मोटरसाइकिल  मिली

पवित्र समय न्यूज़

सिराली/ ग्राम गहाल के पास मोहनपुर मार्ग पर सड़क किनारे नाली में अज्ञात युवक  की लाश मिली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना पर मोहनपुर मार्ग पर सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। ऐसी जानकारी सिराली पुलिस को दी गई । जानकारी मिलते ही शनिवार शाम 7 बजे के लगभग सिराली थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुची जहाँ लाश और पास में ही एक मोटरसाइकिल भी मिली । पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने पर लाश की पहचान गॉव गहाल निवासी रामसिंह कोरकू पिता मोती कोरकू उम्र 32 बर्ष की पाई गई।पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा बनाकर परिजनों से पूछताछ की जहाँ परिजनों ने कहा कि दो दिन पहले धनतेरस के दिन मगरधा बाजार करने जा रहा हु ऐसा कहकर गए थे। थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में ही उक्त युवक की मौत हुई है। पुलिस ने लाश और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल वरामद कर ली है। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025