Sunday, 15 October 2017

मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल में किया शंखनाद


मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल में किया शंखनाद

अनिल उपाध्याय
देवास/खातेगांव म.प्र.आजद अध्यापक संघ के आव्हान पर पुरे प्रदेश से भोपाल गोविंदपूरा राजधानी में लगभग 25000 अध्यापको ने वर्षो पुरानी समान कार्य समान वेतन की मांग पेंसन, बीमा,स्थानांतरण आदी की मांग के लिए आर पार की लड़ाई का संखनाद किया ।
संघ के आव्हान पर खातेगांव तहसील अध्यक्ष दिनेश विश्नोई और रेवाराम कमले उपाध्यक्ष जिला देवास के साथ सेकड़ो अध्यापक आंदोलन में शामिल होकर भोपाल पहुचे जहा।शासन ने सभी मांगो को सही बताया हे और अतिशीघ्र पूरा करने का आस्वाशन दिया हे।
उक्त जानकारी  संघ के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मौर्य ने  दी हे । अध्यापको के लिए लगता हे अच्छे दिन आने वाले हे।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025