Thursday, 5 October 2017

बेड़ी गॉव के पास एक खेत में मिली मृत हिरण


बेड़ी गॉव के पास एक खेत में मिली मृत हिरण

हरदा/ग्राम बैड़ी के पास स्थित गॉव के राजेश जाट के खेत में एक नर हिरन मृत अवस्था में मिला जिसकी सुचना ग्राम के कृष्णा बिश्नोई ने वन विभाग के अधिकारीयो को दी एवं डायल 100  को भी सूचना दी गई । डायल 100 के हेड कांस्टेवल अजय, चालक सुनील बिश्नोई एवं वन विभाग के अधिकारीयो ने मोके पर पहुंचकर मृतक हिरन का पंचनामा बनाया  मोके पर कृष्णा बिश्नोई राजेश जाट रामशंकर टाडा रतिलाल लालचाँद जी बिश्नोई एवं ग्रामबासी मौजूद थे। फ़िलहाल वन विभाग की टीम किन कारणों से हिरण की मौत हुई है। इसकी जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष नायर के अथक प्रयास से स्मशान भूमि का प्रस्ताव पास!

 मुंबई-पवई वार्ड क्रमांक 121 में आरोप-प्रत्यारोप के विवादों में चल रहे शिवसेना (शिंदे गुट)मनीष नायर और पूर्व नगरसेविका चंद्रावती मोरे के द्व...