Monday, 27 November 2017

*भावान्तर हेतु 135 करोड़ रूपये उॅट के मुॅह में जीरा - विधायक डॉ दोगने* *प्रदेश के सभी जिलों को मिले 200 करोड़ मुख्य मंत्री को लिखा पत्र*


*भावान्तर हेतु 135 करोड़ रूपये उॅट के मुॅह में जीरा - विधायक डॉ दोगने*

       *प्रदेश के सभी जिलों को मिले 200 करोड़ मुख्य मंत्री को लिखा पत्र*

 *पवित्र समय न्यूज़*
*हरदा* - हरदा विधायक डॉ0 रामकिशोर दोगने ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर भावान्तर योजना हेतु प्रत्येक जिले को 200 करोड़ रूपये दिये जाने की मॉग की गई है। हरदा विधायक के निज सहायक रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि विधायक द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री  शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया है जिसमें लेख किया गया है कि म0प्र0 शासन द्वारा किसानों के लिये भावान्तर योजना चलाई गई है । भावान्तर योजना से किसानों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि योजना के तहत कृषि उपज मूंग व उड़द का जो औसत उत्पादन प्रति है0 का विभाग द्वारा रखा गया है वह वास्तविक उत्पादन से काफी कम है ऐसे ही अन्य कृषि उपजों के औसत उत्पादन में भी असमानता है जिससे किसानों को उनके द्वारा उत्पादित कृषि उपज का पूरा लाभ नहीं मिल पायेगा। यदि सरकार की मंषा किसानों का सही में भला करने की है तो किसान द्वारा उत्पादित पूरी फसल को भावान्तर योजना में शामिल किया जाकर उसका लाभ किसानों को दिया जाना चाहिये।
  भावान्तर योजना अन्तर्गत 135 करोड़ रूपये मध्य प्रदेश के किसानों को भुगतान किये जाने हेतु स्वीकृत किया गया है जो कि काफी कम है। पूर्व में 200 करोड़ रूपये की बीमा राषि केबल हरदा जिले के किसानों को दी गई है । इस प्रकार पूरे प्रदेश के किसानों के लिये 135 करोड़ रूपये की राशि उंट के मुॅह में जीरा साबित होगी । प्रदेश के हर जिले को कम से कम 200 करोड़ रूपये का बजट भावान्तर योजनान्तर्गत प्रावधानित किया जाना चाहिये ताकि फसल का कम मूल्य मिलने से व प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट होने व कर्ज आदि के कारण जो किसान आत्महत्या कर रहे है उन्हें कुछ राहत मिल सकें जिससे वे आत्म हत्या करने को मजबूर नहीं होंगे। आवष्यक कार्यवाही हेतु पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेष शासन भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद सहित कलेक्टर, जिला हरदा को भी प्रेषित की गई।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS