Thursday, 2 November 2017

*नेता प्रतिपक्ष सहित प्रदेश के नेता हरदा में करेगे किसानों की आवाज को बुलंद* *जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


*नेता प्रतिपक्ष सहित प्रदेश के नेता  हरदा में करेगे किसानों की आवाज को बुलंद*

 *जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*

 *पवित्र समय न्यूज़*
 *हरदा* / जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय होटल मानसरोवर में कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई। बैठक   में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि  9 नवंबर को हरदा जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष सहित प्रदेश के नेता होंगे शामिल,  प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भावांतर योजना लागू कर  किसानों को जिस तरीके से लूटा जा रहा है एवं उनके साथ छलावा किया जा रहा है इसके विरोध में किसानों के हित में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के  महासचिव दीपक बाबरिया प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया हरदा आकर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।
बैठक में उपस्थित जिला कांग्रेस प्रभारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्येंद्र फौजदार ने बताया कि प्रदेश की किसान विरोधी सरकार भावांतर योजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है प्रदेश के किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हर कदम पर खड़ी है। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पवार ने उपस्थित जिले के पदाधिकारियों को उक्त किसान जनसभा में अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने की अपील की है एवं उपस्थित जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपने अपने सेक्टर में जिम्मेदारी से किसानों को सूचना देकर उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कराने का अनुरोध किया है। हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने बैठक में कहा कि जिले के किसानों की समस्याएं बिजली पानी नेहरू एवं अन्य निजी स्रोतों से जो टैक्स वसूला जा रहा है एवं भावांतर सहित सभी समस्याओं पर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को घेरा जाएगा। बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश यादव नेभी संबोधित करते हुए उक्त आंदोलन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जन देवकीनंदन लल्ला ओम पटेल ब्लाक अध्यक्ष ओम सोलंकी महेश पटेल आदि ने भी अपनी बात रखी।

 *प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन निष्पक्ष जांच की की मांग*

 बैठक में  विगत दिनों हरदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों पर जिस प्रकार झूठा प्रकरण बनाकर धारा 307 बड़ाई गई। उसके विरोध मे शाम 5 बजे कांग्रेस जिला प्रभारी सहित हरदा विधायक डॉ दोगने एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हरदा पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। जिला प्रभारी ने बैठक में यह बात भी कही की तत्काल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों पर जो मामला कायम किया गया है उसके संबंध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिर्देशक से भी भोपाल में मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे एवं निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे । यदि पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कांग्रेस की बात नहीं सुनी गई तो पुलिस प्रशासन एवं उक्त भाजपा की तानाशाही सरकार के खिलाफ विद्यार्थियों के हित में कांग्रेस द्वारा बड़ा कदम उठाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुप से टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष ओम सोलंकी खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र पालीवाल कांग्रेस जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव युवा नेता कु अभिजीत शाह सिराली मदन गोर चुन्नीलाल राय खेरे विजय सिंह सावनेर पार्षद नईम खान आमिर पटेल मूलचंद दुबे लक्ष्मीनारायण पटेल प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई विधायक प्रतिनिधि आनंद पटेल सुवागमल पवाँर महमूद कुरेशी सचिन गोदारा शिवनारायण बांके उमाशंकर विश्नोई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगानंद राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल बिश्नोई मोहम्मद बाबा कमल बाष्ट संजय मुजहिद अली संजय बिजगावने सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष नायर के अथक प्रयास से स्मशान भूमि का प्रस्ताव पास!

 मुंबई-पवई वार्ड क्रमांक 121 में आरोप-प्रत्यारोप के विवादों में चल रहे शिवसेना (शिंदे गुट)मनीष नायर और पूर्व नगरसेविका चंद्रावती मोरे के द्व...