*मध्यप्रदेश स्थापना दिवस* *समारोह पर हुए विभिन्न कार्यक्रम*
*विधायक आशीष शर्मा ने किया मुख्ययमंत्री के संदेश का वाचन*
अनिल उपाध्याय
खातेगांव । मध्य प्रदेश के 62 वे स्थापना दिवस समारोह स्थानीय उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विधायक आशीष शर्मा ने ध्वजारोहण राष्ट्रगान के बाद सभी को शपथ दिलाई गई और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार सभी के लिए काम कर रही हे प्रदेश के चहुमूखी विकास के लिए विभिन्न योजना संचालित की जा रही हे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट विद्यालय खातेगॉंव, शासकीय उच्चतर कन्या विधायलय, शासकीय मॉडल स्कूल, एमराल्ड पब्लिक स्कूल, विद्यासागर स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनोरम प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। वन्दे मातरम गीत के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बिशेष अतिधि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलेश जोशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गुलाबबाई टाडा मंचासीन थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम सीएस सोलंकी,डिप्टी कलेक्टर जीवन रजक जनपद पंचायत सीईओ, डॉ मनीषा चतुर्वेदी, महिला परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीकिशन उइके, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य मनीष यादव महिला बाल विकास पर्यवेक्षक राजकुमारी जैन प्राची अवासे करिश्मा अबसे जागृति वर्मा सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे! दूसरी ओर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राजावत, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आरएन यादव, विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश राबडिया जिला पंचायत के सदस्य बलराम दावठा, संतोष मंडलोई,रामसिह यादव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश शर्मा ने किया!
No comments:
Post a Comment