Friday, 8 December 2017

*विधायक डॉ0 दोगने के* *सफलतम चार वर्ष पूर्ण* *कांग्रेसियों ने दी बधाई**


*
 *विधायक डॉ0 दोगने के*
 *सफलतम चार वर्ष पूर्ण*
 *कांग्रेसियों ने दी बधाई**

 *पवित्र समय न्यूज़*

 *हरदा* :- डॉ. रामकिशोर दोगने के विधायक बनने के चार वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसजनों द्वारा उनके निवास पर पहुॅंचकर उन्हें फूल माला पहनाकर मिठाई खिला कर उन्हें सफलतम् चार वर्ष पूर्ण करने के लिये बधाई दी ।
धर्मेन्द्र सिंह चौहान व राकेश सूरमा द्वारा बताया गया कि हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा अपने इन चार वर्ष के अल्प कार्यकाल में क्षेत्र की समस्याओं को अपने ऐजेन्डे अनुसार क्रमषः पूर्ण किया जा रहा है, जिसमें सेन्ट्रल स्कूल, ग्राम कुड़ावा के पास नहर के पानी को रेल्वे लाईन पार कराया जाना जिससे उक्त क्षेत्र की सेकड़ों है0 भूमि सिंचित हो रही है, कबीट वाला नाला जो कि अल्प वर्षा में ही आवागमन रोक देता था उसे बनवाया गया, इसी प्रकार पिल्याखाल नाला पर भी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है, सोनतलाई रोड, मगरधा रोड का कार्य पूर्ण कराया जाना, हरदा वायपास रोड के साथ ही ओबर ब्रिज निर्माण कार्य की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा क्षेत्र के विकास व जनता का प्रतिनिधित्व करते हुये विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा जाता है, साथ ऐसी ही क्षेत्र की जनता के हित में अनेक कार्य उनके कुशल मार्गदर्षन में क्रमषः प्रगतिरत है । सभी कांग्रेसियों ने हरदा विधायक डॉ. रामकिषोर दोगने के कुषल मार्गदर्शन की सराहना की व विधायकी के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाए दी ।
शुभकामना देने वालों में मुख्यतः बरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखनसिंह मोर्य, श्याम साकल्ले, कमलचंद जैन, प्रकाश गुरू, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष खिरकिया श्याम सिंह राजपूत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरदा हयात खान, कैलाश पटेल, अरूण जायसवाल, दिनेश यादव राजेष पटेल गोयत, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमति प्रीति दुबे भागीरथ पटेल सेवा दल जिलाध्यक्ष गोविन्द व्यास, राकेश सूरमा, रजनीश अग्रवाल, हुकुम भायरे, सिराली, बालकृष्ण पाटिल, आमिर पटेल, महेश पटेल, भूपेश पटेल, संजय दुबे, छतर पटेल, संजय अग्रवाल, कैलाश मातवा, संजय विजगावने, दुर्गादास पाटिल, विक्रान्त अग्रवाल, महेश राठौर, शिवनारायण झुरिया, सुभाष पटेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगानंद राजपूत, योगेश चौहान, गौरव सराठे, कृष्णा विष्नोई, राजू रिंणवा, अनिल महेरिया, मुकेष यादव, लक्ष्मीकांत दुबे, जीतू सिरोही, अतुल गुर्जर, श्याम शर्मा, सहित अन्य क्षेत्रवासीयों ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS