*तीन दिवसीय टूर्नामेंट कार्यक्रम ग्राम भोडली में*
*पवित्र समय न्यूज़ 6 दिसंबर 17*
*
*दिनेश अखाड़िया*
*झाबुआ* / राणापुर तहसील के ग्राम भोडली में बन एण्ड ओनली क्लब के तत्वाधान में 50 वा टेनिस बाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 7 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक ग्राम ग्रामं भोडली में आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट कार्यक्रम में प्रथम पुरष्कार 5051 रूपये बाबू सिगाड दुतीय पुरष्कार 2501 रूपये आयोजक द्वारा रखा गया है। क्लब के सदस्य राजेस रवि ने बताया कि टूर्नामेंट कार्यक्रम में एंट्री फ़ीस 450 रूपये रखी गई है। उन्होंने अधिक से अधिक टीम कार्यक्रम में भाग ले और टूर्नामेंट कार्यक्रम को सफल बनाये।
No comments:
Post a Comment