Monday, 18 December 2017

*भाजपा की जीत पर पटाखो की अतिशबाजी के साथ युवाओ ने मनाया जश्न*


*भाजपा की जीत पर पटाखो की अतिशबाजी के साथ मनाया जश्न


 *पवित्र समय न्यूज़

 *झाबुआ
/ राणापुर ढोलियावड गॉव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुजरात व हिमांचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर सोमवार को पटाखो की अतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कलमसिंग भाबोर, पूर्व उपसरपंच दुलेसिंग कलेश, भारत निगवाल, रामसिंह भाबोर,भूचर अखाड़िया, उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मिडिया प्रभारी दिनेश अखाड़िया द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025