*एसडीएम श्री यादव ने किया कबड्डी मेट का शुभारंभ*
*एसडीएम श्री यादव ने किया कबड्डी मेट का शुभारंभ*
*पवित्र समय न्यूज़*
हरदा/ नेहरु स्टेडियम हरदा मे शा.पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास हरदा के छात्रों हेतु खिरकिया एस डीएम व्ही.पी यादव के हाथों से कबड्डी मेट का शुभारंभ किया गया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि खेल के प्रति अनुशासित होकर, खूब मेहनत करे , तथा शारीरिक फिटनेस के लिए अनिवार्य डाइट को ध्यान मे रखते हुए क्रीडा क्षेत्र मे प्रगति कर जिले ,राज्य व देश का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक एस.डी पनागरे, किशोर राठौर,खेल प्रशिक्षक सूरजसिंह राजपूत, छात्र लोकेश कलमे,रामगोपाल मर्सकोले,कमलेश भुसारे, बाबूलाल उइके, रामविलास भुसारे, रोशन मेहरा, लोकेश चावला,रेवासिंग डाबर,शिवराज पालवी, भोलु परते सहित छात्रवासी छात्र एवं कबड्डी खिलाड़ी मौजूद थे |
No comments:
Post a Comment