Wednesday, 27 December 2017

*किसान विरोधी सरकार के इशारों पर चल रह जिला प्रशासन - अभिजीत शाह* * *मुंग के बंद खाते खोलने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन*


*किसान विरोधी सरकार के इशारों पर चल रह जिला प्रशासन - अभिजीत शाह* 

 *

 *मुंग के बंद खाते खोलने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन* 


 *सिराली* /  हरदा जिले मे  भावन्तर के पैसे ना मिलने पर और मूंग के बन्द खाते अभी तक ना खोले  जाने पर किसान नाराज है।दिन प्रतिदिन किसानों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है।
        स्थानीय गांधी चौक पर बुधबार को दोपहर कांग्रेस नेता अभिजीत शाह एवं किसान नेता हरिओम पटेल के नेतृत्व  में आधा सैकड़ा किसानो ने  ज़मीन पर बैठ कर सांकेतिक चक्का जाम करके अपना  विरोध जताया । मंगलवार को कर्ज के चलते, और खाद न मिलने से दुखी किसान अंतरसिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की किसानों ने घोर निदा की और जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की । जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण 4 महीने से किसानों के बैंक खाते बन्द पड़े हुए है। समर्थन मूल्य पर बेचे हुए मुंग का पैसा नही मिला कई किसानों को भावन्तर का पैसा नही मिला और इन्ही मांगो को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता अभिजीत शाह, किसान नेता हरिओम पटेल के नेतृत्व में सिराली तहसीलदार व्ही पी सिंह को ज्ञापन सौपा साथ ही यह भी कहा कि अगर जिला प्रशासन ने शीघ्र ही
मांगे नही पूरी की तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। पवित्र समय से चर्चा में कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने कहा कि
चार माह बीत जाने के बाद भी मूंग के खाते अभी तक नही खोले गए है और भावन्तर का पैसा भी नही डाला गया है  और जो खाते खोले गए थे उन्हें बालाजी कंपनी के नोटिस के बाद फिर से बंद कर दिए गए है एव 7 दिनों के अंदर उन्हें फिर से मूंग के पैसे जमा करने को कहा गया है श्री शाह ने कहा कि
जब किसान अपना मूंग बेच चुका है तो  उसे पैसा फिर जमा करने को क्यों कहा जा रहा है और आखिर जांच के नाम पर 4 माह बाद भी बंद खाते नही खोले गए भावन्तर योजना के पैसे अभी तक नही मिल पाए है इस वजह से किसान को अपना कर्ज चुकाने मे परेशानी हो रही है ।

No comments:

Post a Comment