Saturday, 23 December 2017

*खनिज विभाग क्रेशर व खदानों के आसपास चलाएंगे बृक्षारोपण कार्यक्रम*


*खनिज विभाग क्रेशर व खदानों  के आसपास चलाएंगे बृक्षारोपण कार्यक्रम* 

पवित्र समय न्यूज़

 *हरदा* । जिला खनिज विभाग हरदा में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया खनि निरीक्षक श्रीमती अर्चना ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि खनिज मंत्रालय द्वारा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे जिले में  क्रेशर खदानों पर एवं अन्य खदानों पर वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान कार्यालय के आसपास नीम के पौधे रोपण का आयोजन किया गया इस दौरान में निरीक्षक अर्चना ताम्रकार , मुबीन खान, अश्विन चतुर्वेदी, ओमप्रकाश घुरेले एवं समस्त स्टाफ मौजूद

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025