Tuesday, 16 January 2018

*साकीनाका जंक्शन पर वर्षो पुराने पेड़ को केमिकल से किया नष्ट* उद्यान अधिकारी से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग


*साकीनाका जंक्शन पर वर्षो पुराने पेड़ को केमिकल से किया नष्ट*


उद्यान अधिकारी से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग


पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 16 जनवरी 2018

मुंबई-हमेशा चहल पहल वाले साकीनाका जंक्शन पर वर्षो से लगे हरे भरे पेड़ को जहरीला केमिकल डालकर नष्ट कर दिया गया।जबकि शहर भर में सैकड़ों कि तादाद में पर्यावरण को बचाने के लिए संस्थाएं कार्य कर रही है।जिनमें आरे कॉलोनी के पेड़ों पर तो संकट मंडरा ही रहा है।वही शहर कि  सड़को की सुंदरता को बढ़ाने वाले इक्का दुक्का पेड़ो को भी नष्ट किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार साकीनाका जंक्शन साकी विहार रोड स्थित नीलकांत उद्योग भवन में आँचल लगेज कि दुकान के सामने वर्षो पुराने पेड़ को जहरीला केमिकल डालकर नष्ट कर दिया गया है।जबकि आस-पास के लोगों का कहना है 15 से 20 दिन पहले उक्त पेड़ हरा भरा था।लेकिन किसी दुकानदार की करामत है इसलिये अपनी दुकान के सामने अड़चन बन रहे पेड़ में जहरीला केमिकल डालकर सूखा दिया है। वही लोगों की बातों को संज्ञान में लेते हुए जब *पवित्र समय*  ने कुर्ला एल वार्ड के उद्यान अधिकारी मित्तल से संपर्क किया तो पेड़ सूखने की जानकारी तो उनको भी है लेकिन किसने ये हरकत की उसकी जांच की जा रही है।वही पवई निवासी मिलिंद दाहिजे ने लिखित शिकायत में सीसीटीवी फुटेज के जरिये जहरीला केमिकल डालने वालों की जांच की मांग उद्यान अधिकारी से कि है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025