Monday, 30 July 2018

*बेस्ट बस क्रमांक 421 के किराये में बस यात्रियों से लूट*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 31 जुलाई 2018

मुंबई-पवई फिल्टरपाडा से घाटकोपर तक चलने वाली बस क्रमांक 421 में यात्रियों से 5 रुपये का अधिक किराया वसूला जा रहा है।जबकि उक्त बस में स्कूली बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों व कंपनी में काम करने वाले तथा अन्य जगह पर काम पर जाने वालों से 5 रुपये का अधिक भार सौपा गया है।पवई गौतमनगर के समाजसेवक रामधनी यादव ने बताया कि विहार लेक से 25 नंबर बस जो कि लिमिटेड है वही फिल्टरपाडा से 320,426, का किराया मोरारजी नगर से साकीनाका स्टेट बैंक तक का किराया दस रुपये है जबकि बस क्रमांक 421 जो फिल्टर पाडा से घाटकोपर तक चलती है उसमें साकीनाका तक 15 रुपये लिया जाता है, और टिकट खैरानी बाग तक कि दी जाती है।जबकि उक्त बस में स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को यात्रा करना पड़ता है। खास बात तो यह है कि खैरानी रोड पर अधिकतर स्कुल है, जहां सैकड़ो की तादात में बच्चों और उनके अभिभावकों को 5 रुपये अधिक किराया वसूला जाने से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। रामधनी यादव ने यहा तक बताया कि जब साकीनाका स्टेट बैंक बस स्टॉप पर उक्त बस को स्टॉप दिया गया फिर वहा की टिकट क्यों बस कंडक्टर के पास उपलब्ध नही है जबकि अन्य बसों की दूरी समान है,और किराया दस रुपये फिर 421 में 15 रुपये लेने का मतलब सरेआम यात्रियों से लूट शुरू है।इस बारे में बस प्रबंधक से जल्द ही इस बारे में बात करके लूट को बंद कराने की मांग यादव ने की है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025