Monday, 27 August 2018

*कीनाराम अघोरपीठ की केरल आपदा में सहयोग की पहल*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) 27 अगस्त 2018


*मुंबई*: *अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान* (वाराणसी) की मुंबई शाखा ने पीठाधीश *प.पु. बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी* की आज्ञा से *श्रीउदयभान सिंहजी* (मंत्री - हेड ऑफिस) व *डॉ. सुनील लम्बे* (सचिव - मुंबई शाखा) के नेतृत्व में देश के केरल राज्य में सदी की सबसे विकराल बाढ़ से मानव समाज को हुयी क्षति से बेघर जनजीवन को सहायता और राज्य के पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए मुंबई में बसे सभी गुरुबंधुओं और माताओं को एकत्रित कर आर्थिक सहयोग के लिए आव्हान किया।  इसी उपलक्ष्य हेतु २६ अगस्त २०१८ की शाम ४ बजे ठाणे स्थित कार्यालय पर सभी भक्तों ने इकठ्ठा होकर अपनी-अपनी सहयोग राशि बनारस (काशी) से ख़ास आये मंत्री श्री उदयभानजी को सौंपा।

श्री उदयभान सिंहजी की लगन और संस्था के लिए इस तरह के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के सफल सञ्चालन के लिए मुंबई शाखा ने *श्री राकेश सिंहजी* के द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र एवं शॉल देकर उनका सम्मान किया।  हर हर महादेव के जयकारा के साथ सभी ने संस्था के *उन्नीससूत्रीय कार्यक्रमों* में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का प्रण किया और मालिक से प्रार्थना की गई कि केरला की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जन-मानस को यथावत जल्द से जल्द पुनःनिर्वासित किया जा सके।

सभी स्नेही व कृपालु सहयोगियों के नाम इस प्रकार हैं : डॉ. करुणेश चौबे, डॉ. दीपक बागुल, डॉ. स्मिता त्रिवेदी, डॉ. दीनक जैन, धर्मेंद्र सिंह, एड. एस.एच. मिश्रा, मनोज जैस्वाल डॉ. सुनील अमरनानी, गोविन्द लेखक, कमलेश यादव, उमेश मिश्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, माता प्रसाद मिश्रा, वल्लुवर नाडर, गोपाल सिंह, इंद्रकुमार सिंह, अरविन्द चौहान, राजकुमार सिंह, शिवेश तिवारी, रामरक्षा पाठक, रामचंद्र राजभर, हरेश भाई, सुनील चौहान, मुकेश यादव, विनोद प्रजापति, शिवा शर्मा, संजय शर्मा, कपूर विश्वकर्मा, राजेश उपाध्याय, उमेश मझगांवकर, श्रीसुदर्शन बरी व परिवार।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025