Thursday, 21 March 2019

*हार्दिक हुंडिया ने किया सनसनी खेज खुलासा*

 *नीरव मोदी बैंक घोटाले में व्यापारी,बैंक अधिकारी,और डायमंड वेल्यू वाले लोग जिम्मेदार:हार्दिक हुंडिया*

 पवित्र समय न्यूज(मुंबई) २१/०३/२०१९

 मुंबई-भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में पकड़ा गया और छूटने का भी शक किया जा रहा है, और हो भी सकता है जिनके समर्थक बैंक अधिकारी व्यापारी,डायमंड वेल्यू करने वाले लोग हो तो संभव भी हो सकता है।ज्ञात हो कि नीरव मोदी ने देश में ११५०० करोड़ रुपये का बैंक घोटाला करके देश से भाग गया जबकि हीरा व्यापार में लिफ़्त भगोडे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोग व्यापार के शौकीन थे और दोनों ही हीरा व्यापार में सर्क्रिय रहे और उनको जो सुविधा भारत में मिली वो किसी अन्य कोई देश में नही मिल सकती यह बताते हुये हीरा विशषज्ञ हार्दिक हुंडिया ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि यह घोटाला २०००० करोड़ के ऊपर का था।और यह दोनों भगोड़े मामा भांजे को पता था कि उनकी पोल जल्द खुल सकती है, वैसे भी नीरव मोदी मेहुल चोकशी इतनी जल्दी भागने वाले नही थे सरकार किसी की भी हो भाजपा या कांग्रेस इनका दबदबा कायम था।लेकिन उन्होंने घोटाले इतने बड़े कर दिये कि देश से भागने के अलावा कोई और विकल्प नही बचा।यही नही जब देश से भागे तब ११५०० करोड़ के कर्ज का आरोप लगा और साथ ही ५१०० करोड़ की ज्वेलरी भी मिल गयी।लेकिन हार्दिक हुंडिया ने सनसनी खेज आरोप लगाया और दावा किया ५१०० करोड़ की ज्वेलरी बेचने जाये तो शायद उक्त ज्वेलरी के १५०० करोड़ भी नही आएंगे?गीतांजलि, गीली,गयान्ति,जैसे कुछ बॉन्ड है और उनके एम्बेसडर बड़े बड़े फ़िल्म स्टार अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय,काजल,जैसे कई हीरो हीरोइन थे।ऐसे में इन दोनों मामा भांजे ने देश विदेश में ऐसा एक माहौल बना दिया था की उनकी ज्वेलरी सबसे उत्कृष्ट है और लोगों ने विश्वास भी किया क्योंकि वो लोग विश्वास के लिये हीरा ज्वेलरी का प्रमाणपत्र भी देते थे।और ज्वेलरी खरीदने वालों को प्रमाणपत्र के साथ ज्वेलरी मिले तो यकीन होना जायज है।लेकिन उन दोनों द्वारा जो प्रमाणपत्र दिया गया वो उनके द्वारा ही बनाया जाता था जबकि उन प्रमाणपत्रों में जेन्युन लेबोरेटरी का प्रमाण पत्र नही था।खास बात तो यह भी है उनकी ५,लाख २० हजार ज्वेलरी की कीमत बाजार में वेल्युलर से कराई तब पता चला मात्र २० हजार रही,मामा भांजे ने बैंक को किस तरह से लूटा यह देश के लिये खतरनाक है।हार्दिक हुंडिया आगे कहते है जो ज्वेलरी ५१०० करोड़ की पकड़ी गयी वो ज्वेलरी की कीमत सोच भी नही सकते इतनी हाई कीमत बतायी गयी है।यह सब बैंक के अधिकारी ,ज्वेलरी के वेल्यू करने वाले तथा ज्वेलरी बनाने वाले लोगों की मिलीभगत से २० हजार की ज्वेलरी की कीमत ५ लाख २० हजार बताकर बैंकों से लोन लेकर चुना लगाया।हुंडिया ने सरकार से सवाल किया ५१०० करोड़ की ज्वेलरी कब की जप्त कर लिया लेकिन आज तक कितना रुपया आया उसको क्यों नही बताया जाता? जबकि चुनाव आते ही सरकार अपनी इमेज को साफ सुथरी करने के नीरव मोदी जैसे भगोड़े को पकड़कर ले आयेगी। अगर यह सच है तो हर वर्ष देश में चुनाव होना चाहिए क्योंकि जो भागे है वो जल्दी आ जायेंगे और कोई भी विजय माल्या, नीरव मोदी,बनके भागने की कोशिश नही करेगा और किया भी तो उसको डर सतायेगा एक वर्ष बाद वापस आना पड़ेगा यही नही इस डर की वजह से कोई नही भाग पायेगा। बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण है भारत सरकार हीरा व्यापार को पूरे विश्व में बढ़ाने के लिये सर संभव सुविधा दे रही है ऐसे में सिंथेटिक हीरे बिकने के चांस है? नीरव मोदी जैसे लोग जो ज्वेलरी बेचते थे वो हल्की क्वालिटी हुआ करती है जो कुछ समय पहले अमेरिका की लेबोरेटरी में साबित हो चुका है।यह हार्दिक हुंडिया ने कुछ महीने पहले भी बतायी थी।गौरतलब हो कि देश के भगोड़ों पर सरकार ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया जहां लंदन में नीरव मोदी की गिरफ्तारी से हार्दिक हुंडिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुये आरोप लगाते हुये प्रेस नोट जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025