Sunday, 31 March 2019

*उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में लोकसमाज सेवा संघ संस्था का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) ०१/०४/२०१९

मुंबई-उत्तर पश्चिम लोकसभा के अंतर्गत पवई फिल्टर पाडा स्थित मिलिंद विद्यालय में सामाजिक संस्था लोक समाज सेवा संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया शाम ५ बजे से देर रात तक आयोजन चला जिसमें स्थानीय नागरिकों के अलावा समाजसेवकों और अनेक राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह में भाग लिया।अल्प समय के लिये शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक अखिलेश तिवारी भी होली मिलन समारोह में आये और उनका सत्कार किया गया साथ ही पत्रकार मनोजकुमार यादव,मुकेश पांचोली का भी सत्कार किया गया।लोकसमाज सेवा संघ संस्था के प्रवक्ता रामधनी यादव ने बताया कि लोकसमाज सेवा संघ संस्था का होली मिलन समारोह बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है जिसमें खास महत्व समाज को एक जुटता से जोड़कर देखा गया है।वही सूत्रों ने बताया कि लोकसमाज सेवा संस्था का पिछले वर्ष २०१८ को गठन हुआ।उक्त संस्था के संस्थापक रामसहाय यादव है उन्होंने समाज को एकत्रित करने के उद्देश्य से संस्था की स्थापना की जिसमें पवई प्रभाग १२१ में यह पहला होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो को आमंत्रित किया गया।बताया जाता है कि लोकसमाज सेवा संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में स्थानीय लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया वही लोकसभा चुनाव होने के कारण स्थानीय पत्रकार के आग्रह पर शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अखिलेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार मनोजकुमार यादव भी अल्प समय के लिये होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025