Saturday, 31 August 2019

बिना बोली बोले किया भगवान महावीर स्वामी जी का जन्मवांचन महोत्सव : हार्दिक हुंडीया

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ३१ अगस्त २०१९

संघ के सभी महानुभाव लाभ ले यही उच्च भावनाओं के साथ श्री समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडीया ने कहा की हमारे जैन संघ में हमने प्रथम बार भगवान महावीर स्वामीजी दादा के जन्मवांचन के दिन किसी भी सुपन की बोली नहीं बोली थी।  देश में हर जगह जैन धर्म के अनुयाइ इस दिन यह महोत्सव ख़ूब धामधूम से मनाते है और लाखों की बोलियाँ बोली जाती है लेकिन समता नगर जैन संघ ने बिना बोली बोले यह भव्य कार्यक्रम किया जो देश के सभी जैन संघो के लिये प्रेरणा दायक है

*समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक की अनोखी पहल...*

मुंबई के उपनगर कांदिवली स्थित समता नगर जैन संघ के मंदिर में आज पहली बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिन एक अनोखी तरह मनाया गया....

समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने बताया कि हमारे संघ में भगवान महावीर स्वामी जी के  जन्म वांचन कल्याणक नही मनाया जाता था लेकिन संघ के  मंत्री भानुभाई गांधीने कहा कि ये अनमोल अवसर हमारे संघ में भी होना चाहिए तब संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि हम इस बार हमारे संघ में भगवान महावीर जन्म वांचन कल्याणक जरूर मनायेगे......

तब समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकभाई हुंडिया ने तुरंत संघ के तमाम भाइयो ओर बहेनो को रात्रि को भावना में कहा की हमारे संघ में हमे भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव इस बार मनाना है लेकिन भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक में हमें 14 सुपन की बोली नही बोलनी है,तब संघ के तमाम श्रावक श्राविकाओं ने तुरंत समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया की बात मानते हुए कहा के बहुत अच्छी बात है और हम तैयार है। जब इस भव्य ऐतिहासिक निर्णय के लिए समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे संघ में आज दिन तक हमने कभी भगवान महावीर जन्म वांचन कल्यांणक नही मनाया था लेकिन आज इस साल लोगो की भावना हुई के हमे भी हमारे संघ में ये अनमोल कार्य करना चाहिए... तब मेरे मन मे विचार आया कि क्योंना इस कार्य मे बोली बोलने से अच्छा है कि इसके लिए फिक्स नकरा तय किया जाए ताकि नकरे से समता नगर संघ के छोटे से बड़े सभी साधर्मिक भाइयो तथा उनके परिवार को लाभ मिले......

साथ ही समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया ने बताया कि ये नियम भारत देश के सभी जैन संघो में अमल होना चाहिए जिससे हमारे जैन धर्म के सभी छोटे से लेकर बड़े तक के तमाम साधर्मिक भाइयो को इस महान अनमोल कार्य का लाभ मिले। ये अनमोल महोत्सव को सफल बनाने में संघ के पूर्व अध्यक्ष कीर्तिभाई शाह, भानुभाई गांधी, तरुण भाई रामानी, जश्मिन शाह, किरण वैध, संजय शाह , सुनिता हुँड़िया , ज्योति गांधी, उर्वि देसाई, रीमा शाह जैसे कई महानुभावो ने सक्रिय भूमिका निभाई थी । पूरे कार्यक्रम में चिंतन विरेंद्र भाई मेहता ने भक्ति धुन की ज़ोरदार रमझट जमाई थी।



 : श्री समता नगर जैन संघ द्वारा आयोजित भगवान महावीर स्वामी जी के  जन्म वांचन कल्यांणक के भव्य महोत्सव में पारणाम झूलाते समय संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडीया साथ में भानु गांधी, शिल्पा सुराणा, सुनिता हुंड़ीया और स्वाती सुराणा

Tuesday, 20 August 2019

*कौमी एकता की मिसाल अलीपुर जैन तीर्थ : हार्दिक हुंडिया*

 पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) २१ अगस्त २०१९

 मुंबई-हाल ही में आईजा द्वारा अलीपुर में अनुमोदनिय रत्न अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईजा के राष्ट्रीय संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में पहली महिला श्रीमती सुनीता हुंडिया राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्री माल समेत गुजरात सूरत से अल्पेश शाह सुरेश बोहरा हितेश शाह अजित मोदी तेजस जैन सिद्धार्थ बोहरा विवेक चौधरी अभिषेक श्रीश्री माल और तमाम जैन समुदाय के अग्रणी और आईजा के महानुभावों ने गुजरात तथा महाराष्ट्र के अतिमहत्वपूर्ण अलीपुर गांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।मुस्लिम बाहुल्य गांव में श्री गोडीजी पाश्रनाथ दादा का भव्य देरासर है। वर्षो से इस देरासर में जैन समुदाय प्रभु की भक्ति करते है। बताया जाता है कि कौमी एकता की मिसाल का केंद्र अलीपुर जैन तीर्थ प्रसिद्ध है। लेकिन इस वर्ष आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में गुजरात तथा महाराष्ट्र के सभी पदाधिकारियों ने अलीपुर में श्री गोडी जी पाश्रनाथ दादा की आशीर्वाद से "आईजा अनुमोदनीय रत्न" सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्राप्तकाल स्नात्र पूजा और इसके बाद आईजा के सदस्यों द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गयी और भक्ति संगीत भजन का कार्यक्रम हुआ जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। आईजा के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया तथा सुनीता हुंडिया के द्वारा आयोजित आईजा अनुमोदनीय रत्न प्रोग्राम का नजारा पहली बार देखा गया। दादा के मंदिर के महंत भोजशाला में वर्षो से कार्यरत बहनों के अलावा अलीपुर तीर्थ के ट्रस्टी और उक्त तीर्थ में हमेशा सहयोग देने वाले सभी धर्म समुदाय के भाइयों व बहनों का आईजा द्वारा तिलक पुष्पगुच्छ माला श्रीफल शाल और अनुमोदनीय रत्न सम्मान किया गया।भक्ति भरे भजनों में अलीपुर तीर्थ के सरपंच उप सरपंच तथा अन्य समुदाय के लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि आईजा के संयोजक व अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने उक्त आयोजन में आये हुये सभी सम्मानित लोगों का आधार व्यक्त किया और उनको संबोधित करते हुए कहा कौमी एकता की मिसाल है अलीपुर का जैन तीर्थ यही नही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित गोडीजी पाश्रनाथ दादा का यह भव्य देरासर जहां वर्षो से जैन समुदाय के लोग आकर भगवान की भक्ति करते है। जबकि इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सलीम ने हार्दिक हुंडिया को संबोधित करते हुए कहा की इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई और १९९२ कि उस घटना के बारे में कहता हूं उस समय कौमी लड़ाई से पूरा वातावरण तंग हो गया था देरासर के आसपास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया यह बात करते हुये सलीम भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गया और भावुक होकर कहने लगे उस समय पूजा अर्चना करने वाले तमाम जैन समाज को हमने यह आश्वासन दिया कि आप निर्भीक होकर पूजा अर्चना कीजिये और अपनी जिम्मेदारी पर पुलिस को देरासर के पास से हटा दिया। सलीम की बात सुनकर सभी की आंखों में सदभावना के आंसू आ गये। यह देख सभी के मन में ख्याल आया सही में धन्य धरती माता और परम कृपालु पाश्रनाथ दादा के अनमोल आशीर्वाद से अलीपुर की पावन धरती पर जो कौमी एकता का नजारा देखने को मिलता है उस को देखकर अभी अभिभूत हो गये। शुरू से अंत तक आईजा द्वारा आयोजित आयोजन अतिमहत्वपूर्ण और सुंदर रहा।आईजा के राष्ट्रीय महासचिव महावीर श्रीश्रीमाल और उनके समस्त परिवार की भूरी भूरी अनुमोदना जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Sunday, 11 August 2019

*विश्व कल्याण के लिये सुंदर कांड व महाभण्डारे का आयोजन टिटवाला में हुआ संपन्न*

पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) ११ अगस्त २०१९

मुंबई/कल्याण : विश्व कल्याण के लिये जाने माने पंडित राजकुमार मिश्रा ने अपने निवास स्थान मुंबई से सटे टिटवाला में भव्य सुंदर कांड तथा महाभण्डारे का आयोजन किया उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अखिलेश तिवारी व हिंदी भाषीय समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने सुंदर कांड व महाभण्डारे में उपस्थित होकर विश्व कल्याण के लिये कामना की। यह आयोजन पवित्र श्रावण महीने में टिटवाला क्षेत्र में १० अगस्त दिन शनिवार को संपन्न हुआ आयोजक पंडित राजकुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया।

Saturday, 3 August 2019

*मीठी नदी का केंद्र विहार लेक हुआ ओवर फ्लो*

पवई प्रभाग १२१ में स्थानीय पुलिस व बीएमसी एस वार्ड के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई) ०३ अगस्त २०१९

मुंबई-पवई विहार लेक से निकलने वाली मीठी नदी पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बरसात में ओवर फ्लो हो गयी  लेकिन ३ अगस्त की भारी बरसात में मीठी नदी का पानी सड़क पर उतर आया और साकीनाका से फिल्टर पाड़ा आरे कॉलोनी जाने का मार्ग मोरारजी नगर पाईप के नीचे से बंद कर दिया लेकिन एक तरफ से आवागमन जारी है। जिसमें वाहनों तथा स्थानीय नागरिकों की मदद के लिये पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पोफले व उनके सहकर्मी पुलिस अधिकारियों तथा बीएमसी एस वार्ड के अधिकारी विजय कुमार सोनार, लक्ष्मण जंगले ने मोर्चा सम्भालते हुये लोगों की मदद की लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि गायब रहे है। वही कुछ स्थानीय युवाओं ने राहगीरों की मदद करते दिखे ३ अगस्त की बरसात में जिस तरह से मुंबई में पानी भरा उससे लोगों को चिंता में डाल दिया २६ जुलाई २००५ की बरसात ने मुंबईकरों को बहुत बड़ी प्रलय में डाल दिया था इसलिये विहार लेक  मीठी नदी का केंद्र बिंदु है जिसके ओवर फ्लो होने और मीठी नदी का पानी सड़क पर आने से स्थानीय नागरिकों के अलावा प्रशासन को भी चिंतित कर देता है,लेकिन इस बार पुलिस तथा बीएमसी ने मोर्चा संभाला जिससे किसी प्रकार की तकलीफ नही हुई।

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...