Friday, 22 August 2025

आई.आर.सी.टी.सी.वेस्ट जोन द्वारा पहली बार भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन...

 आई.आर.सी.टी.सी वेस्ट जोन द्वारा  पहली  वार भारत  गौरव डीलक्स एसी ट्रैन “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा”  (रेल रेस्टोरेन्ट के साथ)


मुंबई:आईआरसीटीसी, जो कि रेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है, देश में सांस्कृतिक, विरासत और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” जैसी केंद्र सरकार की पहलों के अनुरूप घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।


४ अक्टूबर को गौरव डीलक्स एसी ट्रेन इंदौर शहर से “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्य प्रदेश के एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शहरों  जैसे  इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना रेल्वे स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।


गौरव डीलक्स एसी ट्रैन की  09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं काठमांडू के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 63,850/-* प्रति व्यक्ति (3AC - कम्फर्ट श्रेणी), रु. 75,230/-* प्रति व्यक्ति (2AC – डीलक्स श्रेणी), रु. 91,160/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – केबिन) एवं 99,125/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – कूपे) का खर्च उठाना होगा। (*डबल ऑक्यूपेंसी)


 गौरव झा , समूह महाप्रबंधक,आईआरसीटीसी, वेस्ट जोन मुंबई ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सर्व समावेशी टूर में भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन के विशेष रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, (एसी फर्स्ट और एसी सेकंड  के यात्रियों हेतु भोजन की व्यवस्था ट्रेन के रेस्टोरेंट में प्रदान की गयी है  एवं एसी थर्ड  श्रेणी के यात्रियों के लिए उनके भोजन की व्यवस्था संबंधित बर्थ पर उपलब्ध की गयी है । इसके अतिरिक्त  सड़क परिवहन हेतु गुणवत्तायुक्‍त एसी बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। 


राजेंद्र बोरबन, संयुक्त महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी, वेस्ट जोन, भोपाल ने कहा कि इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है और अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते है: 9321901862, 8287931711, 9321901832, 7021092912

रीवा से 21 अगस्त 2025 को रवाना हुई दक्षिण दर्शन यात्रा ट्रेन....

 *रीवा  से दिनांक 21.8.2025 को रवाना हुई "दक्षिण दर्शन यात्रा” को मिली अपार सफलता*


   मुंबई:दिनांक 21.08.2025 को रीवा  शहर से  रवाना हुई “दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा” गाड़ी को अपार सफलता मिल रही है। 


यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर एवं सेवाग्राम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, यह 10 रातें/11 दिनों की यात्रा है । जिसमें तीर्थ यात्री तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं मल्लिकार्जुन के दर्शनीय स्थलों का दर्शन करेंगे। 



 राजेन्द्र बोरबन, संयुक्त महाप्रबंधक पश्चिमी क्षेत्र आईआरसीटीसी , भोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी इस गाड़ी की सभी श्रेणियों इकानॉमी, कंफर्ट और स्टैंडर्ड की सभी सीटें फुल हो गई हैं और सभी लोग आनंदपूर्वक  यात्रा कर रहे हैं।



डाॅ ए के सिंह, पीआरओ आईआरसीटीसी वेस्ट जोन मुंबई   ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की एक भारत, श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश की पहल पर भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है और लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है।


Monday, 18 August 2025

सिटी स्टार न्यूज़ कार्यालय का बड़ोदरा में उदघाटन हुआ संपन्न!

 गुजरात- बड़ोदरा में लोकप्रिय हिंदी सिटी स्टार न्यूज़ कार्यालय उदघाटन समारोह में चीफ एडिटर शहाबुद्दीन वारसी के मार्गदर्शन में गुजरात ब्यूरो चीफ असीम खान बिजनेसमैन रंजीत चौधरी,निशा परमार,बसर चिश्ती, जरीन सैयद समेत गणमान्य उपस्थित थे। 

सिटी स्टार न्यूज़ के उदघाटन पर किसने कहा ? हमारा उद्देश्य है भ्रष्टाचार को खत्म करना...

https://www.youtube.com/watch?v=di6JJ7nbAsk

देखने के लिये क्लिक करें👆👆👆

Wednesday, 6 August 2025

कन्याकुमारी से कश्मीर तक धार्मिक यात्रा का दर्शन हुआ संपन्न- हरेश गुजेटी

 https://www.youtube.com/watch?v=tUPlYx9JGxw

देखिये हमारी ऐतहासिक धार्मिक स्थलों की खास खबर 👆👆👆

मुंबई- 12 ज्योतिलिंग चार धाम और 43 शक्तिपीठ के अलावा नेपाल (काठमांडू) पशुपतिनाथ मंदिर, गोवाहटी माता कामाख्या, उड़ीसा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा भुवनेश्वर लिंगराज मंदिर,कोणार्क सूर्य मंदिर,देवभूमि उत्तराखंड ऋषिकेश, हरिद्वार, केदारनाथ बद्रीनाथ, नीलकंठ महादेव मंदिर और बिहार बोधगया भगवान विष्णु पद भगवान गौतम बुद्ध मंदिर,झारखंड देवघर,उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ विश्वनाथ काशी,मार्कण्डेय महादेव मंदिर,मथुरा भगवान कृष्ण जन्मभूमि वृंदावन गोकुल,अयोध्या भगवान श्री राम जन्मभूमि मध्य प्रदेश महाकाल मंदिर कालभैरव और ओंकारेश्वर देवास चामुंडा माता मंदिर और शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक त्रिम्भकेश्वर,भीमा शंकर, घृष्णेश्वर और परली वैजनाथ शनिशिंगणापुर तथा केरल के सबरीमाला अय्यप्पा स्वामी त्रिवेंद्रम पद्माभास्वमी मंदिर तमिलनाडु कन्याकुमारी रामेश्वरम, कालहस्ती आंध्र प्रदेश तिरुपति बालाजी श्रीशैलम गुजरात सोमनाथ नागेश्वर द्वारका भुज और कोलकाता गंगासागर  कालीमाता मंदिर तथा कश्मीर बाबा बर्फानी (अमरनाथ यात्रा) माता वैष्णों देवी के दर्शन के साथ यात्रा हुई समापन। 

धार्मिक यात्रा में सहयोग मिलता रहा बड़ी संघर्षमय और चुनौतीपूर्ण मार्ग भी आसान होता चला गया।


हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...